T20 World Cup 2024 Free Live Streaming: फैंस के लिए गुड न्यूज, फ्री में देख पाएंगे मैच; कब, कहां और कैसे
T20 World Cup 2024 Free Live Streaming: फैंस को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हैं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास। यह टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी एक गुड न्यूज फैंस के लिए सामने आई है। ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बुधवार को फैंस के लिए गुड न्यूज दी है। इसके अनुसार फैंस आगामी टी20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते हैं। जी हां खासतौर से मोबाइल पर जो यूजर्स मैच का लुत्फ उठाते हैं उनके लिए यह खबर काफी अच्छी हो सकती है।
कैसे देख पाएंगे फ्री में वर्ल्ड कप के मैच?
गौरतलब है कि इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ओटीटी पार्टनर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मोबाइल पर मैच का प्रसारण फ्री कर दिया था। ऐसा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी होगा। फैंस मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए फ्री में वर्ल्ड कप के मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह टूर्नामेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इस दौरान फैंस वर्ल्ड कप के सभी हाईवोल्टेज मैचों का आनंद बाहर रहकर भी अपने फोन के जरिए बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
हॉटस्टार ने शेयर किया वीडियो
Iss June 1st se, kuch ‘Out Of This World’ sa aane wala hai. Taiyaar ho na?
Watch it for Free on mobile only with #DisneyplusHotstar #T20WorldCup #100DTG #Cricket #TeamIndia pic.twitter.com/f3ekBFUVZh
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 6, 2024
टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरू करेगी। इस इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया को पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। 9 जून को टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क में होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप
- ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।
- ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
- ग्रुप C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूगांडा, पीएनजी।
- ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल।
The #T20WorldCup 2024 fever is gripping New York 😍
The Nassau County International Cricket Stadium celebrates its one-month construction milestone 🏟️
Details ➡ https://t.co/ldyYDpSA5C pic.twitter.com/SSQxrPIX0o
— ICC (@ICC) March 5, 2024
भारत के ग्रुप मैच का शेड्यूल
- 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- 12 जून- भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क
- 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मैच और 19 से 24 जून तक सुपर 8 के चार मैच, फिर 26 व 27 जून को सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: लो जी! तैयार हो गया USA का स्टेडियम, IND vs PAK समेत होंगे ये 7 मैच, देखें शेड्यूल
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से एक दिन पहले हुआ Playing 11 का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी