T20 WC 2024: मैथ्यू वेड पर ICC का एक्शन, अंपायर से उलझने की मिली सजा
Matthew Wade ICC Code Of Conduct: टी-20 विश्व कप के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, उनमें उतना ही रोमांच बढ़ता जा रहा है। कई हाई-प्रोफाइल मुकाबलों में मैदान पर 'गर्मी' भी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था। जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड अंपायर नितिन मेनन से उलझ गए। वेड की इस हरकत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है। मैथ्यू वेड को ICC की ओर से आचार संहिता के लेवल-1 उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। इसके साथ ही उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। हालांकि 2 साल की अवधि में वेड का यह पहला अपराध है।
क्या थी पूरी घटना?
ये घटना शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले के दौरान देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में घटी, जब वेड इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद की गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। जैसे ही राशिद ने गेंद डाली तो वेड इसे पुल करने के लिए तैयार नजर आए, लेकिन उन्होंने तेज म्यूजिक से ध्यान भटकने के बाद इरादा बदल दिया। उन्होंने बॉल को रोक दिया। वेड इसके बाद अंपायर से मांग करने लगे कि इस बॉल को डॉट के बजाय डेड करार दिया जाए। हालांकि अंपायर ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद उनकी बहस हुई।
Matthew Wade has been reprimanded for showing dissent towards Nitin Menon's decision. pic.twitter.com/DtnKTH2KDm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2024
वेड ने स्वीकार किया अपराध
वेड ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी के एमिरेट्स पैनल की सजा को स्वीकार कर लिया है। इस तरह उन्हें औपचारिक सुनवाई में शामिल होने की जरूरत नहीं पड़ी। आपको बता दें कि खेल के नियमों में खिलाड़ियों का व्यवहार भी शामिल होता है। आचार सहिंता लेवल-1 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत और दो डिमेरिट अंक देने तक का प्रावधान है। अपराध गंभीर या बार-बार हो तो खिलाड़ी को बैन भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: SA vs BAN: क्या अंपायर के फैसले से हार गई बांग्लादेश? वसीम जाफर ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया की Playing XI में हो सकते हैं बदलाव, 2 खिलाड़ियों का पत्ता कटना लगभग तय
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की जीत के साथ हार की दुआ! एक झटके में खत्म हो जाएगा पाकिस्तान का सफर
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: क्या सिराज ने जानबूझकर मारी थी रिजवान को गेंद? Viral हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: बुमराह…हार्दिक नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी साबित हुआ ‘X फैक्टर’