T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम की बढ़ी टेंशन, आयरलैंड सीरीज के लिए मोहम्मद आमिर को नहीं मिला वीजा
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप 2024 से पहले मुश्किलें थोड़ी बढ़ने लगी है। विश्व कप से पहले टीम को आयरलैंड का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए पाक टीम जल्द ही आयरलैंड के लिए रवाना होने वाली है लेकिन अभी तक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अभी तक वीजा नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद आमिर वीजा समस्या के चलते आयरलैंड सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट के एक अधिकारी का कहना है कि मेहमान टीम के खिलाड़ियों को समय पर वीजा दिलाना मेजबान देश की जिम्मेदारी है। अभी तक ये भी तय नहीं हुआ है कि आखिर कब तक मोहम्मद आमिर को वीजा मिलेगा। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए भी मोहम्मद आमिर को वीजा मिलना काफी मुश्किल है।
विश्व कप के लिए भी होगी मुश्किल
आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम को जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना है। ऐसे में अभी तक ये सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि कब तक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के वीजा की समस्या को दूर किया जाएगा। अगर इन दोनों सीरीज को लेकर यात्रा करने के लिए आमिर को वीजा नहीं मिल पाता है तो आगामी विश्व कप की यात्रा भी आमिर के लिए काफी मुश्किल हो सकती है। जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
संन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
मोहम्मद आमिर ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दरअसल आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसका असर उस वक्त उनके करियर पर देखने को मिला था। इसके बाद से आमिर लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। पीएसएल के पिछले सीजन में आमिर ने कमाल की गेंदबाजी की थी। इसके बाद आमिर ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर फिर से पाक टीम में वापसी की।
ये भी पढ़ें:- DC vs RR: ‘जैसे दूध में मक्खी पड़ी…’ संजू सैमसन के विकेट पर सिद्धू हैरान
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: संजू के विकेट पर DC के मालिक का ऐसा रिएक्शन देख भड़के फैंस, पार्थ जिंदल की लगा दी क्लास
ये भी पढ़ें;- IPL 2024: दिल्ली की जीत से प्वाइंट्स टेबल में हलचल, SRH और LSG की बढ़ी टेंशन