whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup के बीच इस स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, किया था अद्भुत प्रदर्शन

T20 World Cup 2024 में ग्रुप स्टेज के मैच अब समाप्त होने वाले हैं। 19 जून से टूर्नामेंट के सुपर-8 ग्रुप के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में शामिल हुई 20 टीमों में से 8 टीमों ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है। जबकि बाकी की बची 12 टीमों का सफर ग्रुप स्टेज पर ही थम गया है। इस बीच नीदरलैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस खिलाड़ी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
05:42 PM Jun 17, 2024 IST | mashahid abbas
t20 world cup के बीच इस स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास  किया था अद्भुत प्रदर्शन
Sybrand Engelbrecht

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में जाने वाली सभी टीमों के नाम तय हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पहले चरम यानी ग्रुप स्टेज के मैच भी अब खत्म होने वाले हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों में से 8 टीमों ने सुपर-8 में प्रवेश किया है। जबकि बाकी की 12 टीमों को ग्रुप स्टेज से ही विदा होना पड़ा है। ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाले टीमों में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें भी शामिल हैं। सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को संन्यास कह दिया है। इस खिलाड़ी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फील्डिंग से धूम मचाई थी। आइए जानते हैं कि आखिर कौन से खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के बीच संन्यास की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप


नीदरलैंड का है ये खिलाड़ी

नीदरलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि नेपाल के खिलाफ उसे एकमात्र जीत मिली थी। इससे टीम को 2 अंक मिले थे और वह अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर थी। नीदरलैंड 2 अंक होने के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकी और ग्रुप स्टेज से ही उसे टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा है। टीम ने अपना अंतिम मैच आज श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में मिली हार के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने क्रिकेट को संन्यास कह दिया है। साइब्रांड ने इस वर्ल्ड कप में शानदार फील्डिंग की थी। अपने अंतिम मैच में साइब्रांड ने 11 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:- तंजीम हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ड और अजंता मेंडिस जैसे गेंदबाजों को भी छोड़ा पीछे


कैसा रहा साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का करिअर

नीदरलैंड के खिलाड़ी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपने करिअर में कुल 12 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 132.7 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं। साइब्रांड के नाम टी20 क्रिकेट में एक अर्धशतक भी दर्ज है। इसके साथ ही साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 12 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 65.59 के स्ट्राइक रेट से कुल 385 रन बनाए हैं। साइब्रांड ने टी20 क्रिकेट में 5 विकेट भी हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप

वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। साइब्रांड ने टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रन की पारी खेली थी और टीम का स्कोर 103 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद साइब्रांड ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 गेंद पर 33 रन की पारी खेली थी। अपनी बल्लेबाजी के साथ ही साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट इस टूर्नामेंट में फील्डिंग के लिए भी लोकप्रिय हुए। साइब्रांड ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज लिट्टन दास का शानदार कैच लपका। उन्होंने दौड़ लगाकर ड्राइव लगाई और ये शानदार कैच लिया। आप वीडियो में देख सकते हैं कि साइब्रांड ने कितना शानदार कैच लिया।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप

ये भी पढ़ें:- क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो