whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कप्तान विलियमसन के बाद अब न्यूजीलैंड को लगे 2 और बड़े झटके, इन खिलाड़ियों ने चौंकाया

T20 World Cup 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से विदा होना पड़ा है। टीम के टूर्नामेंट से बाहर होते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ दी है। वहीं, अब 2 स्टार गेंदबाजों ने अपने फैसले से बोर्ड को चौंकाया है।
03:40 PM Jun 19, 2024 IST | mashahid abbas
कप्तान विलियमसन के बाद अब न्यूजीलैंड को लगे 2 और बड़े झटके  इन खिलाड़ियों ने चौंकाया
Lockie Ferguson

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली न्यूजीलैंड की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को एक के बाद एक करके बड़े झटके लग रहे हैं। टीम के खराब प्रदर्शन से निराश होकर केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट में घमासान मच गया है। केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के चंद घंटे के बाद ही टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड को ये झटका उसके स्टार खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन ने दिया है। फर्ग्यूसन वहीं गेंदबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में 4 ओवर की गेंदबाजी की थी और चारों ओवर मेडन डालकर इतिहास रचा था। आइए जानते हैं टीम को कौन से बड़े झटके लगे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ही नहीं इस दिग्गज का भी बीसीसीआई ने लिया इंटरव्यू, रह चुका है इंडियन विमेंस टीम का कोच

ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन

Advertisement

केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया है। विलियमसन ने ये चौंकाने वाला फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद लिया है। न्यूजीलैंड की टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।

Advertisement


ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

2 और खिलाड़ियों ने दिया झटका

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को कप्तान केन विलियमसन के अलावा 2 और दिग्गज खिलाड़ियों ने जोरदार झटका दिया है। इसमें टीम के दिग्गज पेसर ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने हाल ही में पीएनजी (पापुआ न्यू गिनी) के खिलाफ कहर बरपाया था। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 0 रन देकर सभी मेडन ओवर डालकर इतिहास अपने नाम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका देते हुए ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी 2024-25 के सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया है। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मौजूदा वर्ल्ड कप उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा।


ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारतीय टीम पर मंडराया खतरा, बेहद बुरा है इतिहास

क्या होता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट करता है। खिलाड़ी इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए बंध जाते हैं। इसमें उन्हें न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू टी20 लीग यानी सुपर स्मैश प्रतियोगिता खेलने के लिए बाध्य होना पड़ता है। किसी भी खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेने का मतलब है कि वह खिलाड़ी अब किसी सीरीज या टूर्नामेंट में टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें:- हारिस राउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद

ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

क्या अब मैच नहीं खेलेंगे तीनों खिलाड़ी?

टीम के दिग्गज पेसर ट्रेंट बोल्ट पिछले वर्ष भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं थे। ऐसा उन्होंने आईपीएल जैसी अन्य क्रिकेट लीग खेलने के लिए किया था। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन और कप्तान केन विलियमसन ने ऐसा क्यों किया है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं होने का मतलब है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड टीम में इनका चयन नहीं करेगा। लेकिन ये खिलाड़ी अगर खेलना चाहें तो अपना नाम टीम में चयन के लिए दे सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम में चुन सकता है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक टीम में बने रहेंगे। ये फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो