T20 WC 2024: क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है न्यूजीलैंड? समझें क्वालीफिकेशन का पूरा समीकरण
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को ग्रुप-सी की टीम अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से करारी मात दी। इस हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आ गई है। कीवी टीम के पास शून्य अंक और -4.200 की नेट रन रेट हो गई है। अब उस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है।
तीनों मुकाबले जीतने होंगे
हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक एक ही मैच हारा है। ऐसे में उसके पास 3 मैच और बचे हैं, लेकिन सुपर-8 में जाने के लिए टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। खासकर ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और खुद न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के बीच कांटे का मुकाबला है। अब अगर न्यूजीलैंड को सुपर-8 में क्वालीफाई करना है तो पापुआ न्यू गिनी, युगांडा और वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले जीतने होंगे। इसके बाद कीवी टीम अधिकतम 6 अंकों तक पहुंच सकती है। अगर न्यूजीलैंड को एक और मुकाबले में हार मिलती है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकती है।
तीन मुकाबले जीतकर भी फंसेगा पेच
लेकिन इसके बावजूद उसकी मुश्किलें कम नहीं होंगी। पॉइंट्स टेबल में उसे नेट रन रेट से चुनौती मिल सकती है। वेस्ट इंडीज उसे चुनौती दे सकती है। वेस्ट इंडीज पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ एक मैच जीतकर 2 अंक और 0.411 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। विंडीज के तीन मुकाबले युगांडा, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ हैं। विंडीज को इन तीन में से दो मैचों में भी जीत मिलती है तो वह 6 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया से हुई भूल? जिस विस्फोटक को स्क्वाड में नहीं मिली जगह…उसने 26 गेंदों में शतक लगाया
अफगानिस्तान का क्वालीफाई करना लगभग तय
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो वह 2 मैच जीतकर 4 अंक और 5.225 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। उसके दो मुकाबले पापुआ न्यू गिनी और वेस्ट इंडीज के साथ हैं। अगर बड़ा उलटफेर न हुआ तो अफगान टीम पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आसानी से जीतकर 6 पॉइंट हासिल कर सकती है। फिर उसे यदि वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार भी मिलती है तो 6 पॉइंट ही हासिल कर पाएगी। ऐसे में सुपर-8 की रेस काफी रोचक हो गई है। हो सकता है कि तीन टीमों के बीच 6-6 अंकों पर मुकाबला टाई हो जाए।
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, जगह 1; खिलाड़ी 2
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अफगानिस्तान की फॉर्म ने बढ़ाई भारत की टेंशन, इस दिन हो सकता है IND vs AFG