T20 World Cup 2024: 14 साल से इस कारनामे को तरस रहा भारत, क्या सुपर-8 में खत्म होगा इंतजार
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अजेय रही है। टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की थी और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। सुपर 8 में टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होना है। इस मैच में टीम इंडिया 14 साल के इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
14 साल से कोई भी भारत का बल्लेबाज नहीं कर पाया है ये कारनामा
आप को जानकर हैरानी होगी कि भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने टी 20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया है। इस बल्लेबाज का नाम सुरेश रैना है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए थे। इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी 20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं बना पाया है। विराट कोहली कई बार शतक के पास पहुंचे हैं, लेकिन वो भी शतक नहीं बना पाए हैं।
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2016 वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाए थे, लेकिन वो भी शतक बनाने से चूक गए थे। ऐसे में इस बार टीम इंडिया के फैंस जरूर उम्मीद करेंगे कि रैना के बाद कोई और बल्लेबाज 14 साल के इस सूखे को खत्म करे।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ नहीं बना पाया है कोई बल्लेबाज शतक
टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ शतक नहीं बना पाया है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 98 रन की पारी खेली है। वो भी दो रन से शतक बनाने से चूक गए थे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ 90 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। उनके बाद भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर एलेक्स हेल्स ने बनाया है। उन्होंने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 86 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- हारिस राउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट