PAK आज खेलेगा विश्व कप का पहला मैच, USA को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, देखें आंकड़े
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी। पाकिस्तान यह मैच अमेरिका के साथ उसके होम ग्राउंड ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पर खेलने वाला है। अमेरिका के लिए यह इस विश्व कप का दूसरा मैच होने वाला है। अपने पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया था। दूसरी ओर पाकिस्तान की पूरी कोशिश होगी कि पहले मैच में जीत के साथ इस विश्व कप का आगाज किया जाए। अमेरिकी टीम के खिलाड़ी अपनी पहली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, ऐसे में पाकिस्तान के लिए अमेरिका को हराना आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की आंधी में उड़ा ओमान, अंकतालिका ने इंग्लैंड की बढ़ा दी टेंशन
अंकतालिका में अमेरिका का जलवा
अमेरिका और पाकिस्तान दोनों भारतीय टीम के साथ ग्रुप ए में शामिल है। इन तीन टीमों के अलावा भी आयरलैंड और कनाडा भी ग्रुप ए में ही शामिल हैं। ऐसे में आज के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल भी बदल जाएगा। अमेरिका ने विश्व कप के अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे, जिसे अमेरिका ने 18वें ओवर में ही चेज कर लिया था। इस जीत के साथ ही अमेरिका ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया था, लेकिन विश्व कप के 8वें मैच में भारतीय टीम की आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद अंकतालिका एक बार फिर से बदल गया है और भारत नंबर वन पर आ गया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मैच में पानी पिलाता दिखा विश्व कप विजेता कप्तान, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन वायरल
अमेरिका की बल्लेबाजी में है दम
विश्व कप के अपने पहले मैच में अमेरिका के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आए थे। कनाडा द्वारा 194 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 18वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर दिखा दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है। अमेरिका की इस जीत से लगा कि वह इस आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ी से बड़ी टीमों को भी टक्कर देने की काबिलियत रखता है। अमेरिका की टीम ने एरेन जोंस की तूफानी पारी के दम पर 18वें ओवर में जीत दर्ज कर ली थी। जोंस ने इस मैच में 40 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा एंड्रीस गौस ने भी शानदार 65 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के कारण अमेरिका ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।