T20 WC 2024: अब कनाडा से पिटेगा पाकिस्तान? ये 5 खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
T20 World Cup 2024 PAK Vs CAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस विश्व कप में अब बेहद खराब स्थिति में है। पाक टीम को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में मेजबान यूएसए नो पाकिस्तान को हराया तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने धूल चटाई थी। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला कनाडा से आज होने वाला है। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा है। कनाडा के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पाकिस्तान की हार का आज कारण बन सकते हैं।
पाक के लिए खतरा बनेंगे ये 5 खिलाड़ी
पाकिस्तान की बल्लेबाजी अभी तक इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रही है। पाक के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए तरसते दिखते हैं। भारत के खिलाफ पाक टीम 119 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। अब पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों की कनाडा के कंजूस गेंदबाजों को सामने अग्निपरीक्षा होने वाली है।
1. साद बिन जफर- 6.50 इकॉनमी रेट
2. जुनैद सिद्दीकी- 5.45 इकॉनमी रेट
3. निखिल दत्ता- 6.65 इकॉनमी रेट
4. दिलोन हेलीगर- 7.08 इकॉनमी रेट
5. कलीम सेना- 6.02 इकॉनमी रेट
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘बाबर आजम को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’ PAK के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
भले ही कनाडा के इन गेंदबाजों का ये इकॉनमी रेट छोटी टीमों के सामने का हो लेकिन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर ये गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान के बल्लेबाज कनाडा के सामने थोड़ा भी संयम खोते है तो एक बार फिर से बाबर की टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है। अब पाकिस्तान की एक हार उनको विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे पाक बल्लेबाज
अभी तक पाकिस्तान की बल्लेबाजी में वो दमखम नहीं दिखा है। भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया था। कप्तान बाबर आजम की फॉर्म ने भी टीम की चिंता बढ़ाई हुई है। इसके अलावा पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। मिडिल ऑर्डर में उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पहले अर्शदीप पर की विवादित टिप्पणी, अब पूर्व पाकिस्तानी ने हरभजन सिंह से मांगी माफी
ये भी पढ़ें:- Team India के नए हेड कोच के रूप में इस सीरीज से टीम के साथ जुड़ सकते हैं गौतम गंभीर!