whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी का तूफान, बल्लेबाजों में दिखा खौफ, देखें Video

PAK vs IRE :आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया। शाहीन और मोहम्मद आमिर ने पॉवरप्ले में ही आयरलैंड के 5 विकेट गिरा दिए थे।
09:23 PM Jun 16, 2024 IST | News24 हिंदी
t20 world cup 2024  आयरलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी का तूफान  बल्लेबाजों में दिखा खौफ  देखें video

PAK vs IRE : टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना चाहेगा। वहीं, आयरलैंड के पास भी अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने का मौका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया।

अपने रंग में दिखे शाहीन अफरीदी

अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में आउट ऑफ फॉर्म में नजर आ रहे शाहीन अफरीदी इस मैच में अपने पूरे रंग में दिखे। उन्होंने आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से झकझोर के रख दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने लोर्कन टकर का भी विकेट हासिल किया। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हैरी टेक्टर का विकेट भी हासिल किया।

इस दौरान उनके साथी आमिर ने भी उनका पूरा साथ निभाय और दो विकेट हासिल किए। ये मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी ही थी कि आयरलैंड की आधी टीम पावरप्ले में ही डगआउट में वापस लौट गई।


ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंची ये सातवीं टीम, अब इन 2 टीमों के बीच होगा संघर्ष

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह आसान, इन दो टीमों से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम

अब्बास अफरीदी को मिला मौका

पाकिस्तान की टीम ने आज के मैच में नसीम शाह की जगह अब्बास अफरीदी को मौका दिया है। अब्बास अफरीदी ने पिछले साल PSL में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। वो उमर गुल के भतीजे हैं।

यहां देखें दोनों देशों की प्लेइंग 11

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टैक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गेरेथ डेलानी, मार्क एडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

पाकिस्तानः मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईब आयुब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, मोहम्मद आमिर।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो