whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 WC 2024: रवि शास्त्री ने चुने बाएं हाथ के 2 हिटर, किसी भी वक्त पलट सकते हैं मैच

T20 World Cup 2024: रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम के लिए दो युवा खिलाड़ियों को अहम बताया है। जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं।
10:08 PM May 06, 2024 IST | Pushpendra Sharma
t20 wc 2024  रवि शास्त्री ने चुने बाएं हाथ के 2 हिटर  किसी भी वक्त पलट सकते हैं मैच
Ravi Shastri

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय फैंस की उम्मीदें आसमान पर हैं। हर कोई चाहता है कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करे। टीम इंडिया में कई विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे ही बल्लेबाजों को पूर्व कोच और दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने चुना है।

बाएं हाथ के दो बड़े हिटर चुने

रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप के लिए दो अहम खिलाड़ियों को चुना है। जिसमें बाएं हाथ के दो बड़े हिटर शामिल हैं। रवि शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को चुना है। जिन्हें भारतीय टीम की उम्मीदों के लिए अहम माना गया है।

रवि शास्त्री ने आईसीसी से कहा- "दो खिलाड़ियों पर आपको टूर्नामेंट के दौरान नजर रखनी होगी। ये दोनों ही खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं। दोनों ही अपना पहला विश्व कप भी खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उसका इंग्लैंड के खिलाफ अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन है। वह शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकता है। वह युवा और निडर है।''

शिवम दुबे से रहना होगा सावधान

रवि शास्त्री ने आगे कहा- मध्य क्रम में विपक्षी टीम को एक बल्लेबाज से सावधान रहना होगा क्योंकि वह विस्फोटक है। वह मैच विजेता है। स्पिन गेंदबाजी से लेकर लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए वह आपको काफी कुछ देता है। वह इस तरह का खिलाड़ी है कि लॉन्ग आइलैंड से कुछ गेंदों को छोटे आइलैंड में डाल देगा। वह स्पिन के खिलाफ जोरदार प्रहार करता है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी पर क्यों बना सिर्फ एक स्टार? खास है वजह

खेल बदल सकता है

शास्त्री ने नंबर-5 और नंबर-6 की भूमिकाओं पर कहा- वह नंबर पांच-छह की स्थिति में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर आप खराब फॉर्म में हैं, तो चाहते हैं कि कोई 20-25 गेंदों में खेल बदल दे। वह उस तरह का खिलाड़ी है, मुझे लगता है कि ऐसा करने के लिए आपको उसके पास जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी रिवील, चार रंग आए नजर

दुबे ने आईपीएल 2024 में 170.73 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बड़ा स्कोर बना सकता है। बता दें कि टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी। कुछ खिलाड़ी पहले रवाना होंगे, तो वहीं कुछ आईपीएल फाइनल के बाद रवाना होंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्कॉटलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों की 2 साल बाद वापसी 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, मोहम्मद आमिर की वीजा समस्या ने बढ़ाई टेंशन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो