ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रिंकू सिंह ने क्यों नहीं बनाई 15 खिलाड़ियों में जगह, हो गया खुलासा
T20 WC 2024: रिंकू सिंह के पिता का छलका दर्द, हो चुकी थी जश्न की तैयारी
T20 World Cup 2024 Rinku Singh: टी20 विश्व कप के लिए भारत की तरफ से खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन रिंकू का ये सपना टूट सकता है। रिंकू सिंह को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में लिया गया है। जिससे उनके फैंस और माता-पिता का दिल टूट गया है।
मिठाई और पटाखे लेकर आए थे
इस मामले में रिंकू सिंह के पिता रिएक्शन सामने आया हैं। रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि रिंकू को टी20 टीम के लिए चुना जाएगा। इसका जश्न मनाने के लिए वे मिठाई और पटाखे भी लेकर आए थे, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया की घोषणा हुई तो रिंकू का नाम ना देखकर उन्हें दुख हुआ। पिता ने बताया कि रिंकू का भी दिल टूटा है। उसने अपनी मां से बात कर इस बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: बाबर आजम बन सकते हैं नंबर-1, सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
आईपीएल में प्रदर्शन रहा फीका
सभी जानते है कि रिंकू सिंह केकेआर के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जो अंतिम ओवरों में गेंदबाज की बखिया उधेड़ देते हैं और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर ही दम लेते हैं, लेकिन इस बार के आईपीएल में रिंकू सिंह का प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर गावस्कर का रिएक्शन, इस खिलाड़ी के ना होने से हैरान
Rinku Singh's father speaks on Rinku's Exclusion pic.twitter.com/AQ0YGtqERg
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 1, 2024
काफी नीचे बल्लेबाजी करते हैं रिंकू
हालांकि रिंकू का स्ट्राइक रेट भी ठीक है, लेकिन इस बार उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं बन पाए हैं। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि केकेआर के ओपनर्स ही इतने रन बना लेते हैं कि रिंकू की पारी ही नहीं आती। कई बार रिंकू का बल्लेबाजी क्रम भी बदला है। जिस कारण से उन्हें रन बनाने का मौका नहीं मिला और उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘मेरा भी एक बंदा नहीं लिया…’, टीम इंडिया के स्क्वाड पर क्या बोले सहवाग?
Rinku Singh's father said - "We bought crackers and celebrating as we thought that Rinku would be in the Indian team XI for T20 World Cup. But Rinku called his mother & broke the news, he was heartbroken". (News24 Sports). pic.twitter.com/WMP8GwcWf7
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 1, 2024
संजू सैमसन और शिवम दुबे टीम में शामिल
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आखिरकार टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में जगह मिल गई। आईपीएल में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसकी बदौलत इस बार के आईपीएल में राजस्थान टॉप पर बरकरार है। उधर पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे शिवम दुबे को भी आईपीएल में उनकी मेहनत का इनाम मिला है। शिवम में आईपीएल के लगभग हर एक मैच में रनों की बरसात की है। जिससे टीम को फायदा मिला है।