T20 WC 2024: रिंकू सिंह ने क्यों नहीं बनाई 15 खिलाड़ियों में जगह, हो गया खुलासा
Rinku Singh T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। केएल राहुल बाहर कर दिए गए हैं। वहीं रिंकू सिंह को 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं दी गई है। रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। यानी उन्हें सिर्फ तभी मौका मिल सकता है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए। या फिर विशेष परिस्थितियों में भी उन्हें मेन टीम में शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह को आखिरकार टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह क्यों नहीं मिली, इसे लेकर एक खुलासा हुआ है।
बदकिस्मत रहे रिंकू सिंह
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रिंकू सिंह ने शायद इम्पैक्ट प्लेयर रूल की कीमत चुकाई है। वह थोड़े बदकिस्मत रहे हैं। हार्दिक पांड्या के मामले में भले ही वह अभी खराब फॉर्म में हों, लेकिन वह अब भी सर्वश्रेष्ठ सीम बॉलिंग ऑलरांउडर हैं। ऐसे में उन्हें बाहर करके जोखिम नहीं लिया जा सकता था।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: 2 साल में कितनी बदल गई टीम इंडिया? इन 7 खिलाड़ियों का पत्ता साफ
Sorry Rinku Singh done everything in T20I for India in the toughest position in the last one year but not in the World Cup squad. We've failed you. Rinku Singh deserves a chance in team India. 🇮🇳#TeamIndia #IndianCricketTeam #T20WorldCup24 pic.twitter.com/G0lK6k6GTP
— aqqu 🇮🇳 (@aquilwho) April 30, 2024
कहा ये भी जा रहा है कि मंगलवार को अहमदाबाद में हुई चयन समिति की मीटिंग में इस बात पर सहमति जताई गई कि रिंकू सिंह के बजाय शिवम दुबे को 15 खिलाड़ियों में शामिल किया जाना चाहिए। रिंकू को 15 खिलाड़ियों में शामिल करना अव्यवहारिक भी लग रहा था।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: केएल राहुल बाहर…युवा खिलाड़ियों को मौका, टीम इंडिया के स्क्वाड की 5 बड़ी बातें
रिंकू ने चुकाई इम्पेक्ट प्लेयर रूल की कीमत
रिंकू के रिजर्व प्लेयर्स में जाने के बाद इस बात को लेकर इस बात को जोर देकर कहा जा रहा है कि उन्होंने इम्पेक्ट प्लेयर रूल की कीमत चुकाई है। दरअसल, केकेआर रिंकू सिंह को बल्लेबाजी में थोड़ा नीचे भेजती है। उन्होंने 8 पारियों में केवल 82 गेंदें खेली हैं। यानी रिंकू ने हर पारी में लगभग 10 गेंद ही खेली हैं। रिंकू को इस तरह बल्लेबाजी के थोड़े कम मौके मिले।
Feeling bad for Rinku Singh. Man performed in whatever opportunity he got and still dropped from the T20 World Cup. He's our best finisher at the moment. pic.twitter.com/J6LrWitJMD
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 30, 2024
सीएसके ने किया शिवम दुबे का इस्तेमाल
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर बखूबी इस्तेमाल किया है। उन्हें हर मैच लगभग 23 गेंदें मिलीं। ये रिंकू से 13 गेंदें ज्यादा हैं। शिवम ने 9 मैचों में 203 गेंदें खेलीं, जिसमें उन्होंने 350 रन बनाए हैं। यानी शिवम दुबे को रिंकू सिंह से ज्यादा मौके मिले हैं। बल्लेबाजी में ऊपर भेजने और घरेलू पिचों का भी उन्हें फायदा हुआ है। हालांकि रिंकू सिंह भले ही टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं, लेकिन वे वार्मअप मैच खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या स्टार खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी?
ये भी पढ़ें: KKR के स्टार खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा एक्शन, एक मैच के लिए बैन, 100% जुर्माना
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, यहां देखें 15 खिलाड़ियों का पूरा स्क्वाड
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका टीम का हुआ ऐलान, 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हुई एंट्री