T20 WC 2024: 'रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनना चाहिए...', फेक न्यूज पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा
Rohit Sharma Aakash Chopra: टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जून में होगी। इससे पहले कई देशों के खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। खास बात यह है कि जबसे टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया है, तबसे कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है। हालांकि इसी प्रदर्शन को आधार बनाकर कई फेक न्यूज भी फैलाई जा रही हैं। इसी तरह की एक फेक न्यूज पर पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा फूट पड़ा। आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
आकाश चोपड़ा के नाम से फर्जी बयान वायरल
दरअसल, एक फैन पेज पर रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की तस्वीर के साथ कहा गया कि रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था। इस कमेंट में आगे कहा गया- रोहित पावरप्ले में भी फेल हो रहे हैं। इसलिए उनका वर्ल्ड कप में सिलेक्शन सही नहीं है। जब आकाश चोपड़ा तक ये तस्वीर और कमेंट पहुंचे तो उन्होंने इस पेज को आड़े हाथों लेते हुए एक्स पर पोस्ट किया।
IPL is the best time to spread hate, fake news…and all sorts of rubbish.
Fan-armies are there to lap it up always.
I often wonder if views/engagement is more important than the morals 🫤😑 pic.twitter.com/rkQ69eYExC— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 4, 2024
आईपीएल के बीच फैला रहे नफरत
आकाश चोपड़ा ने लिखा- ''आईपीएल नफरत, फर्जी खबरें...और हर तरह की बकवास फैलाने का सबसे अच्छा समय है। फैन-आर्मीज इस तरह के झूठ को फैलाने के लिए हमेशा मौजूद रहती हैं। आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा- मैं हैरान हूं, क्या व्यूअर्स और एंगेजमेंट नैतिकता से ज्यादा महत्वपूर्ण है?''
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित-विराट ओपनिंग और पंत विकेटकीपिंग, ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग 11
रोहित अनुभवी खिलाड़ी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं, लेकिन कोई दोराय नहीं है कि वे टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल के 151 मैचों की 143 इनिंग में 3974 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि भले ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप न जीत पाई हो, लेकिन रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के मैच कब-कब होंगे, देखें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: T20 World Cup में इस भारतीय ने बनाए सर्वाधिक रन, टॉप-10 में कोई पाकिस्तानी नहीं; देखें लिस्ट