T20 WC 2024: राहुल बाहर... ईशान का पत्ता साफ, अनकैप्ड खिलाड़ी की एंट्री, पूर्व दिग्गज ने चुनी अजीबोगरीब टीम
T20 World Cup 2024 Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर फैंस में खूब क्रेज देखा जा रहा है। आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई से लेकर तमाम क्रिकेटर्स की नजर भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 पर है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक से दो दिनों में भारतीय टीम का स्क्वाड जारी हो सकता है। लेकिन इस बीच भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर ने अपनी फेवरेट टीम चुनी है। इस टीम ने सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि पूर्व स्टार ने अपनी इस टीम में ना ही तो केएल राहुल को शामिल किया है और ना ही ईशान किशन को जगह दिया है। दूसरी ओर एक अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।
Star's Promo for T20 WC 2024..
Never known that only 2 teams are part of it.pic.twitter.com/7LFA08kYFr— Ragav 𝕏 (@ragav_x) April 25, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब सूर्या को भूल जाओ… टीम इंडिया को मिल गया SKY का प्रो वर्जन
इन 2 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
आईपीएल 2024 में भारत के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन ने कई खिलाड़ियों को नई पहचान दी है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी रियान पराग से लेकर, पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा तक, कई खिलाड़ियों ने इस सीजन अपनी अलग पहचान बना ली है। लेकिन फिर भी भारत के पू्र्व स्टार खिलाड़ी एस श्रीसंत ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में केएल राहुल से लेकर ईशान किशन तक को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन श्रीसंत ने इन दोनों खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Yuvraj Singh was the big reason to make the 2007 T20 WC campaign much successful.
And Today he is selected as the brand ambassador for the 2024 T20 World Cup.pic.twitter.com/ySmucj93eB
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 26, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ना गिल… ना ईशान, सिराज का भी कटा पत्ता, पूर्व दिग्गज ने चुनी अनोखी टीम
अनकैप्ड खिलाड़ी को दिलाई एंट्री
भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी श्रीसंत ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। यह खिलाड़ी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव हैं। उन्होंने गेंदबाजी में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है। मयंक ने इस सीजन भले ही सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इन 3 मैचों में ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। मयंक ने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं, लेकिन जिस कारण से वह सुर्खियों में रहे थे, वह है खिलाड़ी की गेंदबाजी में रफ्तार। मयंक ने आरसीबी के खिलाफ 157 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को सदमे में डाल दिया था। इस कारण से पूर्व खिलाड़ी ने मयंक को अपनी टीम में शामिल किया है।
Rishabh Pant as Vice Captain of team India in T-20 world Cup 2024 🇮🇳🔥🔱🌍
S. Sreesanth pic Rishabh Pant as Vice Captain of India 🥵🔥Har Har mahadev🌍 🔱🙏#RishabhPant #rohitsharma45 #T20WC #T20WorldCup2024 #IPL #MSDhoni𓃵 #ViratKohli𓃵 #Cricket pic.twitter.com/2OjNSEEeSB
— rishabh_dines17 (@Rishabh_pant717) April 27, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जीत के बाद पंजाब किंग्स के लिए आई बुरी खबर, यह दिग्गज लौटा अपने देश
पूर्व खिलाड़ी ने चुनी ये टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव