T20 WC 2024: न अय्यर...न हर्षित, शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच जल्द ही फैंस को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड देखने को मिलने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी टीम इंडिया का ऐलान करने के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली है।
वहीं इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई है। शाहरुख ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और इस सीजन शानदार गेंदबाजी करने वाले हर्षित राणा के लिए नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी के लिए सिफारिश की है।
शाहरुख ने इस खिलाड़ी के लिए की सिफारिश
बीते दिन 29 अप्रैल को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर के मालिक शाहरुख खान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे। शाहरुख खान केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के फैन हैं।
वहीं अब किंग खान ने इस खिलाड़ी को विश्व कप में खिलाने की सिफारिश की है। स्टार स्पोर्ट्स पर शाहरुख ने कहा कि देश के लिए काफी बेहतरीन खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैं चाहूंग रिंकू सिंह के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ी जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उनको विश्व कप में खिलाया जाए। जिसका मुझे इंतजार है। अगर रिंकू विश्व रकप खेलता है तो मैं काफी हो जाऊंगा।
केकेआर ने 7 विकेट से जीता मैच
आईपीएल 2024 में 47वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे।
इसके 154 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। केकेआर की ये इस सीजन छठी जीत है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत को मिला बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, BCCI जरूर खेल सकता है दांव
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma Birthday: ‘सलाम रोहित भाई…’ MI ने अनोखे अंदाज में मनाया रोहित का बर्थडे, देखें Video
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या सच में हुई ऋषभ पंत और पोंटिंग में लड़ाई? तस्वीरों ने सनसनी मचाई