T20 WC 2024 खेलने के लिए तैयार हुआ खतरनाक खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपना दमखम दिखा रहे हैं। वहीं जो खिलाड़ी इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें भी ऐसे खिलाड़ियों पर बनी हुई हैं।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। वहीं अब एक खिलाड़ी है जो इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहा है। जिसका टी20 विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है।
सीएसके का धाकड़ खिलाड़ी खेलेगा विश्व कप
सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस सीजन काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हर मैच शिवम टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं। हालांकि अभी तक दुबे को आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन अब शिवम की टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह लगभग तय मानी जा रही है।
Shivam Dube has contributed more to CSK than I anticipated ! So Grateful to have such hardworking player in our team. pic.twitter.com/EPuL9XCBB8
— 🎰 (@StanMSD) April 24, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसके को अभी तक शिवम दुबे से गेंदबाजी कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है लेकिन दुबे नेट्स पर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि और ज्यादा अच्छा होता अगर उन्होंने मुश्किल समय में गेंदबाजी की होती। लेकिन उनकी गेंदबाजी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है।
World Cup loading for Shivam dube ! @imAagarkar bhai select karo please 🇮🇳🙏 https://t.co/b7g0BxHRSp
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 23, 2024
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन
शिवम दुबे इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। अभी तक खेले गए 8 मैचों में शिवम ने 169 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बना दिए हैं। इस दौरान शिवम के बल्ले से 23 चौके और 22 छक्के निकल चुके हैं। इस सीजन अभी तक शिवम सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: फैंस के लिए खुशखबरी, RCB अब ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी; जानें पूरा समीकरण
ये भी पढ़ें:- ‘अबे यार ये दिन देखना बाकी था…’ वेस्टइंडीज टीम का नेपाल में बना मजाक, Viral Video
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पूर्व कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान