T20 WC 2024: 'अगर मुझे चुना जाना है तो चुना जाएगा..' क्या शुभमन गिल को है टीम से बाहर होने का खतरा?
T20 World Cup 2024 Shubman Gill: आईपीएल 2024 के बीच अब जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। ऐसे में हर खिलाड़ी चाहता है कि उसका चयन टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में हो। हालांकि जो खिलाड़ी आईपीएल में इस बार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं बीसीसीआई सेलेक्टर्स उनको टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। वहीं अब गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर बड़ी बात कही है।
विश्व कप में खेलना चाहते हैं शुभमन गिल
टी20 विश्व कप 2024 में खेलने को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि मेरा ध्यान आईपीएल पर है मैं अपनी टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं। मैं ये सोचता हूं अपनी टीम के लिए अच्छा कैसे करूं, जिससे टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी मदद मिले। अगर टी20 विश्व कप के लिए मुझे चुना जाना है तो वो चुना ही जाएगा। एक खिलाड़ी के रूप में सब चाहते हैं कि वो विश्व कप में खेले और मैं भी अपने देश के लिए ये करना चाहता हूं। मैनें पिछले साल विश्व कप खेला था, मेरे पास भी थोड़ा अनुभव है। फिर भी मैं अतना आगे का नहीं सोच रहा हूं।
Shubman Gill talking about on playing for India and in this T20 World Cup 2024. (PTI). pic.twitter.com/VsfT5JTqBy
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 25, 2024
इस सीजन अच्छी फॉर्म में दिख रहे गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2024 में अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक गिल ने 9 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। वहीं गिल की टीम गुजरात ने इस सीजन 9 मैचों में से 4 में जीत और 5 में हार का सामना किया है।
Even after an all timer 890 runs T20 Ipl season, he needs to have been "thought of" for wc, after the captaincy on him, it is obvious for any player at a young age to shamble, good that he is thriving for what he can for his team than wc 💙#ShubmanGillpic.twitter.com/cPJGOPs3qs
— Tweety⁷⁷ (@beingtweety77) April 25, 2024
फिलहाल अभी गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम सातवें नंबर पर है। गुजरात को अब अपना अगला मुकाबला 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अहमदाबाद में खेलना है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 6 टीमों के बीच प्लेऑफ की लड़ाई, 3 की लगभग तय विदाई
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘टीम आपसे ऐसी उम्मीद नहीं करती..’ विराट कोहली पर भड़के पूर्व दिग्गज
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB की जीत में स्वप्निल सिंह का इम्पैक्ट, ये हैं SRH की हार के 3 गुनहगार