कौन हैं गुलसन झा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की रोकी धड़कन, सोशल मीडिया से टीम में की एंट्री
T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया। इस बार उलटफेर का शिकार साउथ अफ्रीका की टीम हो सकती थी। साउथ अफ्रीका इस बार टी20 वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों में से एक है, लेकिन वह नेपाल के सामने फुस्स नजर आई। नेपाल की टीम इतिहास रचने से महज 1 रन ही दूर रह गई। ये जीत नेपाल क्रिकेट के लिए बेहद यादगार होती लेकिन एक गलती ने उसके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। इस मैच में नेपाली फैंस की उम्मीद और क्रिकेट प्रशंसकों की नजर गुलसन झा पर टिकी थी। गुलसन झा के पास मौका था कि वह नेपाल को जीत दिलाकर क्रिकेट जगत में धूम मचा दें और अपने देश के लिए हीरो बन जाएं। लेकिन उनकी एक गलती ने न सिर्फ उनका हीरो बनने का सपना तोड़ा बल्कि नेपाली फैंस की आंख में आंसू तक ला दिए। इस मैच के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर गुलसन झा हैं कौन और उनसे टीम को इतनी उम्मीद क्यों थी?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
Kushal Bhurtel - 27 years
Aasif Sheikh - 23 years
Rohit Paudel - 21 years
Anil Sah - 25 years
Dipendra - 24 years
Kushal Malla - 20 years
Gulsan Jha - 18 years
Sompal Kami - 28 years
Lamichhane - 23 years
Bohara - 26 years10 out of 11 players under 30 for Nepal 🤯#SAVSNEP pic.twitter.com/1Vqi5IEx0j
— chanchal sarkar (@cricxnews140982) June 15, 2024
कौन हैं गुलसन झा
गुलसन झा नेपाली क्रिकेटर हैं। अभी उनकी उम्र भी महज 18 साल है। गुलसन झा के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह वनडे मैचों में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। गुलसन झा ने महज 15 साल 212 दिन की उम्र में वनडे मैच में डेब्यू किया था। वनडे मैच में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के हसन रजा हैं। हसन रजा ने 14 साल 233 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। इस सूची में दूसरा स्थान बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ का है। मोहम्मद शरीफ ने 15 साल 116 दिन में वनडे मैच में डेब्यू किया था। गुलसन झा 2021 से नेपाल के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
Heartbreak for Nepal in low scoring thriller. Klaasen kept the nerves to run out Gulsan Jha on last ball when 1 run was needed for equalizer to force super over.#T20WorldCup #t20inUSA #SAvNEP #NEPvSA #NepalCricket #NEPvsSA #T20CWC24 #Nepalpic.twitter.com/fJ6GpbwQky
— क्रीडाप्रेमी (@Surendra21286) June 15, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
सोशल मीडिया से मिली टीम में जगह
गुलसन झा के टीम में आने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलसन झा का चयन टीम में सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। दरअसल नेपाल के घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। उन्होंने सिर्फ 2 ही मैच खेले थे और वायरल हो गए थे। इसके बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने गुलसन झा को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) से होने वाली सीरीज के लिए नेपाल की वनडे टीम में जगह दे दी। इस सीरीज के बाद 2019 और 2023 में आईसीसी की क्रिकेट विश्व कप लीग-2 के टूर्नामेंट के राउंड-6 के लिए भी उन्हें टीम में जगह दी गई। गुलसन झा ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच सितंबर, 2021 में USA के खिलाफ खेला। इसके बाद गुलसन झा को नेपाल की अंडर-19 टीम में भी जगह दी गई और उन्होंने नेपाल के लिए अंडर-19 का एशिया कप खेला। गुलसन जा ने अपना पहला टी20 मैच में फरवरी 2022 में खेला। उन्होंने फिलीपींस के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
भारत के खिलाफ भी खेल चुके हैं गुलसन
नेपाल ने 2023 में एशिया कप खेला था। यहां नेपाल पहली बार पाकिस्तान से भिड़ा था। इसी टूर्नामेंट में नेपाल का सामना भारतीय टीम से भी हुआ। भारत के खिलाफ ये मैच 4 सितंबर 2023 को खेला गया। इस मैच में गुलसन झा ने भारत के खिलाफ 35 गेंदों पर 3 चौके समेत कुल 23 रन बनाए थे। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उनका विकेट ले लिया था। गुलसन झा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 क्वालिफायर का सबसे युवा खिलाड़ी भी चुना गया है।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम
ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
साउथ अफ्रीका की कैसे बढ़ाई उलझन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ तो मैच एकतरफा माना जा रहा था। लेकिन नेपाल ने सभी को चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को महज 115 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस लो स्कोर का बचाव करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। मैच अंतिम ओवर तक गया। आखिरी ओवर में नेपाल को इतिहास रचने के लिए महज 8 रन की जरूरत थी। गुलसन झा के पास स्ट्राइक थी। पहली 5 गेंदों पर गुलसन झा ने 6 रन बटोर लिए। आखिरी गेंद पर नेपाल को जीत के लिए महज 2 रन की जरूरत थी, लेकिन गुलसन शर्मा ने गेंद डॉट खेली और रन आउट हो गए। इससे नेपाल की टीम महज 114 रन का ही स्कोर बना पाई और 1 रन से ये मैच गंवा बैठी।
This frame might haunt the Nepal team for a long time🥹💔
ICYMI: Nepal's Gulsan Jha failed to connect with 2 runs needed off the last ball.
📸: Disney + Hotstar pic.twitter.com/MzKpZxtYEc
— CricTracker (@Cricketracker) June 15, 2024
ये भी पढ़ें:- SA vs NEP: गुलशन झा नहीं करते ये गलती तो जीत जाता नेपाल, Video Viral
ये भी पढ़ें:- SA vs NEP: विश्व कप का सबसे रोमांचक मैच, आखिरी बॉल तक भी नहीं पता था जीतेगा कौन?
गुलशन झा का करिअर
गुलसन झा ने अब तक महज 31 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.24 की इकॉनमी के साथ कुल 19 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 1 अर्धशतक समेत कुल 382 रन भी जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.94 का रहा है। वहीं, वनडे मैच की बात की जाए तो उन्होंने 27 एकदिवसीय मैच में 73.64 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक समेत कुल 514 रन बनाए हैं। साथ ही इन 27 मैचों में उन्होंने 21 विकेट भी हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
भारत में सीखी क्रिकेट की एबीसीडी
गुलसन झा ने भारत में ही क्रिकेट का ककहरा सीखा है। उन्होंने झारखंड के राचीं शहर में स्थित एक एकेडमी में क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। कुछ दिनों तक ट्रेनिंग लेने के बाद वह नेपाल लौट गए। गुलसन को गेंदबाजी के अलावा लंबे छक्के मारने का भी शौक है।