T20 WC 2024: अफगानिस्तान की फॉर्म ने बढ़ाई भारत की टेंशन, इस दिन हो सकता है IND vs AFG
T20 World Cup 2024 India vs Afghanistan: अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 14वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी मात दी है। अफगानिस्तान ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की है। कीवी टीम की बल्लेबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी तरह धाराशायी हो गई। कीवी टीम ने इस मैच को 84 रनों से गंवा दिया है। अफगानिस्तान की इस फॉर्म को देखकर टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि भारत का सामना सुपर-8 में अफगानिस्तान से होता दिख रहा है। इस विश्व कप में एक ऐसा समीकरण बनता दिख रहा है, जो भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच की ओर इशारा कर रहा है। चलिए बताते हैं क्या है यह अनोखा समीकरण।
ये भी पढ़ें:- AFG-NZ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफगानिस्तान के लिए बन गई ऐतिहासिक जीत
भारत का पहले स्थान पर क्वालीफाई करना तय
भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। अगर टीम इंडिया दूसरे स्थान पर भी रहकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करती है, तो भी टीम इंडिया को वरीयता मिलने के कारण ए1 ही माना जाएगा। भारत का सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना तो तय है। अगर भारत क्वालीफाई करता है, तो यह भी तय है उसे ए1 का पोजीशन दिया जाएगा। दूसरी ओर अफगानिस्तान ग्रुप सी में शामिल है। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैचों को अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान ग्रुप सी में 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर विराजमान है। अफगानिस्तान जैसे ही एक और मैच जीत लेगा, वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अगर IND से हारता है PAK, क्या सुपर-8 से कट जाएगा पत्ता? समझें समीकरण
अफगानिस्तान का समीकरण
ग्रुप सी में वरीयता के हिसाब से पहले स्थान पर पहले स्थान पर वेस्टइंडीज को रखा गया है, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड को रखा गया है। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के बीच उस स्थिति में सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा, जब अफगानिस्तान पहले स्थान के लिए क्वालीफाई करेगा। इसके लिए अफगानिस्तान के क्वालीफाई करने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। अगर अफगानिस्तान के साथ वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करती है, तो अफगानिस्तान टॉप पर रहकर भी सी1 की पोजीशन नहीं ले पाएगा, क्योंकि वेस्टइंडीज को यह पोजीशन मिली है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान की हार पर Zomato ने लिए मजे, शेयर किया मजेदार पोस्ट
कब हो सकता है भारत-अफगानिस्तान
दूसरी ओर अगर अफगानिस्तान दूसरे स्थान के लिए क्वालीफाई करता है और वेस्टइंडीज सुपर-8 से बाहर हो जाता है, तो भी अफगानिस्तान को सी1 ही माना जाएगा, क्योंकि न्यूजीलैंड को सी2 पोजीशन मिला है। अब मान लेते हैं कि अफगानिस्तान ने सी1 के लिए क्वालीफाई किया और भारत भी ए1 के लिए क्वालीफाई किया। सुपर-8 में ए1 और सी1 के बीच 20 जून को मुकाबला होने वाला है। यह मैच वेस्टइंडीज के बारबाडोस स्थित स्टेडियम केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में अफगानिस्तान को हरा पाना टीम इंडिया के लिए भी आसान नहीं होगा।