T20 WC 2024: कौन-कौन सी टीम सुपर-8 में कर सकती है प्रवेश? यहां समझें समीकरण
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मौजूदा समय के अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो अभी तक किसी भी टीम को सुपर-8 में एंट्री नहीं मिली है। टूर्नामेंट में छोटी टीमों ने अपने प्रदर्शन से बड़ी टीमों का गणित बिगाड़ दिया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 20 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। इन चारों ग्रुप के समीकरण इतने उलझे हुए हैं कि अबतक यह साफ नहीं हो सका है कि कौन सी टीम सुपर-8 में प्रवेश करेगी। आइये अलग-अलग ग्रुप के समीकरण पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि कौन-कौन सी टीमें सुपर-8 में जाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब कनाडा से पिटेगा पाकिस्तान? ये 5 खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘बाबर आजम को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’ PAK के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
ग्रुप-ए: (भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड)
इस ग्रुप में अबतक सभी टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं। भारतीय टीम 4 अंक के साथ पहले, यूएसए 4 अंक के साथ दूसरे, कनाडा 2 अंक के साथ तीसरे, पाकिस्तान 0 अंक के साथ चौथे और आयरलैंड 0 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। समीकरणों के लिहाज से अभी ये पांचों टीम सुपर-8 में पहुंच सकती हैं। भारतीय टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए एक मैच जीतना होगा। भारत के ये मुकाबले यूएसए और कनाडा से खेले जाएंगे। यूएसए की टीम को भी सुपर-8 में पहुंचने के लिए एक मैच जीतना होगा। उसके अगले मैच भारत और आयरलैंड से होंगे। कनाडा को सुपर-8 में जाने के लिए अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ये मैच भारत और पाकिस्तान से खेले जाएंगे। कनाडा को दोनों मैच में जीत के साथ ही सुपर-8 में जाने के लिए भारत और यूएसए के मैचों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, ग्रुप में चौथे स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ये मैच कनाडा और आयरलैंड से खेले जाएंगे। दोनों मैच जीतने के अलावा पाकिस्तान को यूएसए पर भी निर्भर रहना होगा। यूएसए की जीत पाकिस्तान को सुपर-8 की दौड़ से बाहर कर देगी। ग्रुप में सबसे अंतिम पायदान पर आयरलैंड है। आयरलैंड का अगला मैच यूएसए और पाकिस्तान के खिलाफ है। इन दोनों मैचों में बड़ी जीत और भारत व यूएसए की दोनों मैच में हार आयरलैंड को भी सुपर-8 का टिकट दिला सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विश्व कप से 1 टीम बाहर, अब इन 10 पर मंडराया खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पहले अर्शदीप पर की विवादित टिप्पणी, अब पूर्व पाकिस्तानी ने हरभजन सिंह से मांगी माफी
ग्रुप-बी: (आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान)
इस ग्रुप में ओमान की टीम अपने तीनों मुकाबले हारकर सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ओमान को नामीबिया, आस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड ने हराया है। ओमान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले चरण से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सुपर-8 की लड़ाई में इस ग्रुप में चार टीमें हैं। ग्रुप में स्कॉटलैंड की टीम 3 मैच में 5 अंक के साथ टॉप है। अगर स्कॉटलैंड अपना अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाता है तो वो सुपर-8 में आसानी से प्रवेश कर लेगा। ग्रुप में दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया है। आस्ट्रेलिया के 2 मैच में 4 अंक है। आस्ट्रेलिया को सुपर-8 में जाने के लिए अपने बचे हुए 2 मैचों में से एक में जीत हासिल करनी होगी। ये मुकाबला नामीबिया और स्कॉटलैंड से होगा। ग्रुप में तीसरे स्थान पर नामीबिया है। नामीबिया के 2 मैच में 2 अंक हैं। अगर नामीबिया ने अपने दोनों बचे हुए मैच जीते तो वह सुपर-8 में पहुंच जाएगा। नामीबिया का ये मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से होगा। ग्रुप में चौथे स्थान पर गत विजेता इंग्लैंड है। इंग्लैंड के 2 मैच में 1 अंक हैं। इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए ओमान और नामीबिया को हराना होगा। साथ ही स्कॉटलैंड की हार की दुआ करनी होगी।
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने 24 घंटे में ही तोड़ा भारत का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम
ग्रुप-सी: (न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी)
इस ग्रुप में पहले नंबर पर अफगानिस्तान की टीम 2 मैच में 4 अंक के साथ है। अफगानिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए एक मैच जीतना है। उसका अगला मैच पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज से खेला जाएगा। ग्रुप में दूसरे स्थान पर 2 मैच में 4 अंक के साथ वेस्टइंडीज है। वेस्टइंडीज को सुपर-8 में जाने के लिए एक मैच जीतना होगा। वेस्टइंडीज का अगला मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ होगा। ग्रुप में 3 मैच में 1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर युगांडा है। युगांडा को बचे हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज करना होगा और अफगानिस्तान व वेस्टइंडीज की हार पर निर्भर रहना होगा। चौथे स्थान पर रहने वाली पापुआ न्यू गिनी भी सुपर-8 की दौड़ में शामिल है। पापुआ न्यू गिनी अपने दोनों मैच हार चुकी है। सुपर-8 में पहुंचने के लिए टीम को बचे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही दूसरी टीमों की हार पर भी इस टीम को निर्भर रहना होगा। ग्रुप में आखिरी पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड ने अबतक एक ही मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने दो मुकाबले भारी अंतर से जीतने पड़ेंगे। न्यूजीलैंड का अगला मैच वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विश्व कप से 1 टीम बाहर, अब इन 10 पर मंडराया खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पहले अर्शदीप पर की विवादित टिप्पणी, अब पूर्व पाकिस्तानी ने हरभजन सिंह से मांगी माफी
ग्रुप-डी: (साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल)
इस ग्रुप के समीकरण सबसे ज्यादा उलझे हुए हैं। ग्रुप में टॉप पर साउथ अफ्रीका है, जिसके 6 अंक हैं। 6 अंक होने के बावजूद उसका सुपर-8 में पहुंचना पक्का नहीं है। साउथ अफ्रीका अपना अगला मुकाबला नेपाल से खेलेगा। इस मैच में वह जीत दर्ज कर सुपर-8 में एंट्री पाएगा। अगर इस मैच को साउथ अफ्रीका बड़े अंतर से हार गया तो वह 3 मुकाबले जीतकर भी सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो सकता है। हालांकि इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ग्रुप में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश है। बांग्लादेश के 2 मैच में 2 अंक हैं। टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए नेपाल व नीदरलैंड के खिलाफ अपना दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली नीदरलैंड की टीम भी बांग्लादेश और श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर सुपर-8 में पहुंच सकती है। ग्रुप में चौथे स्थान पर नेपाल है। नेपाल के तीन मैच बचे हैं, उसे सुपर-8 में जाने के लिए ये तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। ये मैच श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से खेले जाएंगे। वहीं, टी20 क्रिकेट की पूर्व चैंपियन श्रीलंका इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है। श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने हराया है। श्रीलंका को सुपर-8 में पहुंचने के लिए नेपाल व नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराने के साथ ही दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब कनाडा से पिटेगा पाकिस्तान? ये 5 खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘बाबर आजम को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’ PAK के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल