USA के ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए बन सकते हैं खतरा, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मैच शुरू होने जा रहे हैं। पहला मैच कल रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। इस मैच में USA और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना रास्ता आसान करना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम भले ही टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हो, लेकिन उसे USA से सतर्क रहना होगा। USA ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। ऐसे में आइए समझते हैं कि USA के कौन से खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए चुनौती बन सकते हैं और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कैसी होगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट दिए 36 रन, निकोलस पूरन ने दोहरा दिया युवराज वाला कारनामा
सौरभ नेत्रावलकर
सौरभ नेत्रावलकर भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हैं। सौरभ ने ही पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर डाला था और टीम को ऐतिसाहिक जीत दिलाई थी। सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। ये विकेट मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के थे। सौरभ के पास भले ही 29 टी20 मैच खेलने का अनुभव हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इस वर्ल्ड कप में चौंकाया है। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए भी चुनौती बन सकता है।
ये भी पढ़ें:- Video: सड़क पर हाथापाई करने लगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने अब ये सबसे बड़ी परेशानी, देखिए क्या बोले कप्तान
एरोन जोन्स
USA के खिलाड़ी एरोन जोन्स ने इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। एरोन ने कनाडा के खिलाफ 40 गेंद पर ताबड़तोड़ 94 रन की पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ एरोन ने 26 गेंद पर 36 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने एरोन जोन्स बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-अफगानिस्तान मैच, तो इस तरह से निकलेगा रिजल्ट
मोनांक पटेल
USA टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने भारत के खिलाफ मैच नहीं खेला था। इस मैच में वह वापसी कर सकते हैं। मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था। मोनांक पटेल के नेतृत्व में USA ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है और क्रिकेट जगत में अपनी शानदार धमक जमाई है। मोनांक पटेल के नेतृत्व में USA साउथ अफ्रीका को धूल चटा सकने में सक्षम है। अगर इस मैच में साउथ अफ्रीका हार गया तो टूर्नामेंट में उसकी आगे की राहें मुश्किल होंगी।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
एडम मारर्कम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रिजा हेनरिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, मार्को जॉनसन, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी
ये भी पढ़ें:- Video: सड़क पर हाथापाई करने लगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने अब ये सबसे बड़ी परेशानी, देखिए क्या बोले कप्तान
USA की संभावित प्लेइंग-11
मोनांक पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), एरोन जोन्स, अली खान, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, एंड्रीज गौस, नीतीश कुमार, जसदीप सिंह, शाडले वान, नोस्तुश किंजिगे और सौरभ नेत्रावलकर