IND vs AFG: अफगानिस्तान के ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं चुनौती, रहना होगा सावधान
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ये मैच बारबाडोस के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राहें आसान करना चाहेगी। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैचों में जीत हासिल की थी और अजेय रहकर सुपर-8 में एंट्री की थी। भारत की सुपर-8 में अच्छी तैयारियां हैं, लेकिन अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी भारत के लिए चुनौती भी बन सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन से खिलाड़ी भारत को चुनौती दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: सुपर-8 में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद Points Table में हलचल, USA की बढ़ी टेंशन
राशिद खान
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने का दम रखते हैं। वह टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैच विनर खिलाड़ी माना जाता है। राशिद खान को भारतीय टीम कभी भी हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी। उनके पास भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव भी है। राशिद खान ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.19 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 152.94 के स्ट्राइक रेट से 26 रन भी बनाए हैं। राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट हासिल करके उसे 77 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, राशिद खान के टी-20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 89 मैच खेले हैं। इसमें राशिद ने 6.08 की इकॉनमी के साथ 144 विकेट चटकाए हैं और 429 रन भी बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा है। राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 2 बार 5-5 विकेट और 6 बार 4-4 विकेट भी लिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: ऋषभ पंत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, नेट्स में दिखा चैंपियन
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से, जानें T20I में किसका पलड़ा है भारी
रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने मौजूदा वर्ल्ड कप में खेले गए 4 मैचों में 150.45 की स्ट्राइक से 167 रन बनाए हैं। वह टीम को अच्छी और तेज शुरुआत देते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरबाज ने 56 गेंद पर 80 रन का स्कोर बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम के गेंदबाजों को इनका विकेट जल्दी हासिल करना होगा। रहमानुल्लाह गुरबाज के टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 59 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 139.26 की स्ट्राइक रेट से 1543 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: ऋषभ पंत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, नेट्स में दिखा चैंपियन
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी लंबे छक्के और चौके लगाने में माहिर है। साथ ही समय पर विकेट लेकर विपक्षी टीम के लिए खतरा बन जाता है। मोहम्मद नबी के पास भी आईपीएल का खेलने का लंबा अनुभव है। ये खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए चुनौती बन सकता है। मोहम्मद नबी ने अब तक वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.86 की इकॉनमी से 2 विकेट हासिल किए हैं। नबी के पास 124 टी20 मैचों का अनुभव है। इसमें उन्होंने 136.56 की स्ट्राइक रेट से 2118 रन बनाए हैं। साथ ही 95 विकेट भी हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से, जानें T20I में किसका पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: रोहित-विराट के सामने कुलदीप यादव की लाजवाब बॉलिंग, प्लेइंग इलेवन में एंट्री लगभग तय
इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के इस ओपनर बल्लेबाज ने मौजूदा वर्ल्ड कप में खेले गए 4 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट से 152 रन जड़े हैं। जादरान के पास महज 40 टी20 मैचों का अनुभव है, लेकिन वह टीम को अच्छी शुरुआत देकर विपक्षी टीम के लिए चुनौती बन जाते हैं। इब्राहिम जादरान ने इन 40 टी20 मैचों में 109 की स्ट्राइक से 1026 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ ने मानी अपनी गलती, आपसी झगड़े में इंडिया का नाम लेकर बुरे फंसे
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान, वहां अब तक कैसा रहा टीमों का प्रदर्शन?
फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान का ये गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित कर रहा है। फजलहक ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 4 मैचों में 5.58 की इकॉनमी से 12 विकेट हासिल किए हैं। फजलहक ने युगांडा के खिलाफ 5, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। इन तीनों ही मैच में टीम को जीत हासिल हुई थी। वह एकमात्र वेस्टइंडीज के खिलाफ ही विकेट नहीं ले सके, जहां टीम को हार का भी सामना करना पड़ा। फजलहक ने अब तक 38 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.62 की इकॉनमी के साथ 49 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ ने मानी अपनी गलती, आपसी झगड़े में इंडिया का नाम लेकर बुरे फंसे
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान, वहां अब तक कैसा रहा टीमों का प्रदर्शन?