whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024: क्या अमेरिका में खुश नहीं है टीम इंडिया?

T20 World Cup 2024 Team India: कहा जा रहा है कि भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में मिल रही सुविधाओं पर चिंता जताई है। हालांकि आईसीसी ने इससे इनकार किया है।
10:55 PM May 30, 2024 IST | Pushpendra Sharma
t20 world cup 2024  क्या अमेरिका में खुश नहीं है टीम इंडिया
Team India T20 World Cup

T20 World Cup 2024 Team India: अमेरिका पहली बार टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। अमेरिका इससे अपने देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है। उसने इसके लिए कई नए स्टेडियम बनाए हैं। न्यूयॉर्क का नासाउ स्टेडियम भी उन्हीं में से एक है। जहां भारतीय टीम के 4 मुकाबले खेले जाएंगे। इसी के साथ वहां 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच भी होगा। टीम इंडिया अभी न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस में जुटी है। जहां वह खुश नहीं है। जी हां, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम न्यूयॉर्क में मिल रही सुविधाओं से खुश नहीं है।

औसत सुविधाओं से खुश नहीं

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच राहुल द्रविड़ कैंटियाग पार्क में टीम को दी गई औसत सुविधाओं से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बुधवार दोपहर को नेट सेशन के लिए आए। उन्होंने अस्थायी वेन्यू पर उपलब्ध 6 ड्रॉप-इन पिचों में से तीन को यूज किया। एक सूत्र की मानें तो "पिच और अन्य सुविधाएं अस्थायी हैं। सब कुछ औसत दर्जे का नजर आ रहा है। टीम ने इसे लेकर अपनी चिंताएं भी जताई हैं।''

ICC ने किया इनकार

हालांकि जब क्रिकेटनेक्स्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से संपर्क किया तो बताया गया कि किसी भी टीम ने अभ्यास सुविधाओं के बारे में कोई शिकायत नहीं की है। टीम इंडिया कैंटिग पार्क की सुविधाओं का इस्तेमाल 1 जून तक करेगी। इसके बाद ये एकमात्र प्रैक्टिस सेंटर होगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास की सुविधा नहीं रखी गई है। इसका इस्तेमाल केवल मैचों के लिए ही किया जाएगा। ICC ने कैंटिग पार्क को टीमों के लिए ऑफिशियल ट्रेनिंग फैसिलिटी के रूप में डवलप किया है। यह स्टेडियम से काफी दूर है।

मौसम ने बढ़ाई चिंता 

सुविधाओं के साथ ही मौसम ने भी टीमों की चिंता बढ़ा दी है। न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। डलास में आए तूफान से स्टेडियम की स्क्रीन भी टूट गई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने वाले मैच को लेकर भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: विराट कोहली कब पहुंचेंगे अमेरिका? सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया का पसीना बहा रहा ये गेंदबाज, कौन है रोहित-सूर्या के साथ दिखा अनजान खिलाड़ी 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्टार खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल, अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विराट-रोहित नहीं, टी20 विश्व कप में सिर्फ इस भारतीय ने ठोकी है सेंचुरी 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: यशस्वी बाहर, अक्षर की एंट्री…ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की परफेक्ट Playing XI 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया को दोबारा वर्ल्ड कप नहीं जीतने देगी ये टीम, दिग्गज ने चैंपियंस को दी चेतावनी 

ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: वेन्यू बदलने से लेकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे तक, पढ़ें विश्व कप में भारत-पाक मैच के विवाद 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 क्रिकेटर, 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो