होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्क्वाड में 12 नाम पक्के! IPL से मिलेंगे तीन बचे हुए खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 Team India Squad Prediction: आईपीएल 2024 के बीच ही भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होगा। इस टीम को लेकर अनुमान लगने लगे हैं और अगर परफॉर्मेंस के हिसाब से देखें तो 12 खिलाड़ियों के नाम तय मान सकते हैं। इतना ही नहीं बचे हुए तीन स्थान आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर भरे जा सकते हैं।
06:26 PM Mar 30, 2024 IST | Priyam Sinha
T20 World Cup 2024 Team India Squad 12 Players Confirmed Probably
Advertisement

T20 World Cup 2024 Team India Squad Prediction: भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अभी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। जबकि इसके तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। ऐसे में सभी खिलाड़ियों की नजरें होंगी कि वह आईसीसी इवेंट के स्क्वाड में जगह बनाने के लिए आईपीएल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करें। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी इस स्क्वाड में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। उस लिस्ट में कुल 12 ऐसे नाम हैं जिनका खेलना टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगभग-लगभग तय है। लेकिन बचे हुए तीन नामों पर फैसला लेना मुश्किल होगा।

Advertisement

कब होगा टीम का ऐलान?

आईपीएल 2024 के बीच ही 30 मार्च शनिवार को अपडेट मिला है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन अप्रैल के अंत में होगा। पीटीआई के इनपुट के अनुसार अप्रैल के अंत में कभी भी स्क्वाड जारी हो सकता है। वैसे भी टूर्नामेंट शुरू होने के एक महीने पहले तक टीम का ऐलान करने की डेडलाइन होती है। यानी 1 मई अंतिम तारीख होगी। ऐसे में आईपीएल का पहला महीना खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम होने वाला है। अब आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी लगभग टीम में खेलने के लिए पक्का तैयार हैं।

कौन से 12 खिलाड़ी पक्के?

कुछ दिनों पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे तो इस पर डिबेट लगभग खत्म हो गया है। वहीं आईपीएल में केएल राहुल को विकेटकीपिंग करता देख काफी हद तक साफ है कि उनके अनुभव और सीनियर पोजीशन को देखते हुए वह ही बतौर विकेटकीपर यूएसए जाएंगे।

Advertisement

हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे तो विराट कोहली ने जिस तरह आईपीएल में फॉर्म जारी रखा है उनका खेलना भी तय मान सकते हैं। यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल में से कोई ओपनर या रिजर्व ओपनर रहेगा। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव टीम की अहम कड़ी होंगे। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह जैसों का भी खेलना तय मान सकते हैं। देखें सभी 12 खिलाड़ियों के नाम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

बचे हुए 3 स्थानों के लिए कई दावेदार

मौजूदा आईपीएल और पिछले कुछ समय से लगातार अच्छे प्रदर्शन की बात करें तो बचे हुए तीन स्थानों को भरने के लिए जंग काफी रोचक होगी। इतना आसान नहीं होगा कि आईपीएल के आधार पर किन्हीं भी तीन खिलाड़ियों को चुन लिया जाए। कई कैप्ड भारतीय खिलाड़ी तो शानदार प्रदर्शन कर ही रहे हैं। वहीं कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी जैसे अभिषेक शर्मा, रियान पराग अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में आसान नहीं होगा चीजों को संभालना। अगर सरप्राइज एंट्री कोई होती है तो अनकैप्ड प्लेयर का नाम आ सकता है। फिलहाल जो आठ दावेदार हैं वो इस प्रकार हैं:-

संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: विराट कोहली के T20 WC खेलने पर उठा सवाल! ऐसी 83 रनों की पारी किस काम की?

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: विश्व कप के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, विराट को मिलेगा मौका!

Open in App
Advertisement
Tags :
ICC Mens T20 World Cup 2024IPL 2024T20 World Cup 2024
Advertisement
Advertisement