T20 WC 2024: इस खिलाड़ी की कोई नहीं कर रहा चर्चा, IPL में कर रहा तूफानी बल्लेबाजी
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच जल्द ही सभी टीमों का स्क्वाड सामने आने वाला है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भी 1 मई को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। लेकिन उससे पहले आए दिन कोई न कोई भारतीय पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने हिसाब से 15 सदस्य टीम इंडिया का ऐलान कर रहा है। वीरेंद्र सहवाग से लेकर जहीर खान तक ने अपनी-अपनी टीम बताई है।
जिसमें इन दिग्गजों ने आईपीएल के कई सितारों को शामिल किया है जो इस सीजन काफी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका नाम अभी तक किसी की भी पसंदीदा 15 सदस्य टीम में नहीं देखने को मिला है। ऐसे में अब फैंस भी इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
कमाल की फॉर्म में सीएसके के कप्तान
आईपीएल 2024 में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं। ये सीजन गायकवाड़ के लिए अभी तक काफी शानदार रहा है। गायकवाड़ आईपीएल 2024 मे काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी तक रुतुराज दूसरे नंबर पर है। गायकवाड़ ने 9 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 चौके 13 छक्के लगाए हैं। इस सीजन गायकवाड़ एक शतक भी लगा चुके हैं और आईपीएल में चेन्नई की तरफ से शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।
IPL 2021 - 635 runs (45.36 Avg & 136.27 Sr)
IPL 2023 - 590 runs (42.14 Avg & 147.50 Sr)
IPL 2024 - 447* runs (63.86 Avg & 149.50 Sr)Ruturaj Gaikwad - The Backbone of CSK batting, improving in every season. 👑💪 pic.twitter.com/bZCs5UGcq0
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 29, 2024
हैदराबाद के खिलाफ शतक से चूके गायकवाड़
आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल की बल्लेबाजी की।
इस मैच में भले ही गायकवाड़ अपने इस सीजन के दूसरे शतक से 2 रन से चूक गए हो लेकिन अपनी 98 रनों की पारी से गायकवाड़ ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी पारी के दौरान के गायकवाड़ ने 10 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: एमएस धोनी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, बन गए पहले खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, जर्सी भी की लॉन्च; धाकड़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम की नई जर्सी आई सामने, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे प्रतिक्रिया