whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024: आईपीएल 17 के ये तीन स्टार, क्या वर्ल्ड कप टीम से इन 3 को करेंगे बाहर?

T20 World Cup 2024 Team India Squad: 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। अप्रैल के अंत तक भारत का वर्ल्ड कप का स्क्वाड सामने आ सकता है। इसके लिए बड़े नाम मौजूदा आईपीएल से सामने आ रहे हैं। वहीं इन तीन का अगर सेलेक्शन हुआ तो किन्हीं तीन बड़े खिलाड़ियों का पत्ता कटना संभव है।
02:39 PM Apr 05, 2024 IST | Priyam Sinha
t20 world cup 2024  आईपीएल 17 के ये तीन स्टार  क्या वर्ल्ड कप टीम से इन 3 को करेंगे बाहर
T20 World Cup 2024 Team India Squad Selection Prediction

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 जारी है और इस टूर्नामेंट के पहले 17 मैचों में ही कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। फिर चाहें बल्लेबाजी में युवा सितारे हों या फिर टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ी। मौजूदा आईपीएल आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिहाज से भी बेहद जरूरी है। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट के स्क्वाड में जगह भी दिला सकता है। खासतौर से वो खिलाड़ी जो मौजूदा टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं वो जरूर अपनी जगह पुख्ता करना चाहेंगे। इसी कड़ी में तीन ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जो अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं और वर्ल्ड कप की टीम से इन तीन खिलाड़ियों का पत्ता काट भी सकते हैं।

ऋषभ पंत

सबसे पहला नाम इस लिस्ट में आए ऋषभ पंत का। यह खिलाड़ी लंबे समय बाद क्रिकेट फील्ड में लौटा है। अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना बाकी है। उन्होंने आईपीएल में जिस तरह कमबैक किया और अपनी फिटनेस दिखाई। इससे साफ लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स के लिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। पिछले दो मैचों में लगातार पंत दो पचासे लगा चुके हैं। अगर पंत आए तो वह संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के लिए आफत बन सकते हैं। क्योंकि रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल टीम के पास हैं और अनुभवी होने के नाते सेलेक्टर्स उन्हें स्क्वाड में पिक कर सकते हैं।

मयंक यादव

आईपीएल 2024 में सबसे बड़ा चर्चा का मुद्दा रहे हैं मयंक यादव और उनकी स्पीड। 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर और अपने पहले दो डेब्यू मैच में 6 विकेट के साथ दो मैन ऑफ द मैच लेकर मयंक ने सभी को हैरान कर दिया है। मोहम्मद शमी टीम के पास नहीं हैं और सिराज टी20 में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ मयंक यादव की जोड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धूम मचा सकती है। साथ ही सिराज का पत्ता कट सकता है।

रियान पराग

हालांकि, अभी रियान पराग का नाम लिखना थोड़ा जल्दबाजी हो सकती है। लेकिन जिस तरह पूरे साल वह घरेलू क्रिकेट में खेले। एमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए के लिए खेले और अब आईपीएल में खेले। वह अभी ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनका सेलेक्शन करके सेलेक्टर्स दांव खेल सकते हैं। अब सवाल यह है कि पराग आएंगे किसकी जगह पर। वैसे आपको बता दें कि पराग एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं। वेस्टइंडीज व यूएसए की पिच पर उनकी गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है। यानी अगर आप एक ऑलराउंडर टीम में बढ़ाना चाहेंगे तो पराग का आना वाशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल का पत्ता कटवा सकता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब के लिए 18.5 करोड़ का खिलाड़ी बना बोझ, 20-20 लाख के प्लेयर बने मैच विनर

यह भी पढ़ें- IPL 2024: हार के बाद गुजरात टाइटंस को लगा झटका, चोट के कारण बाहर होगा बड़ा खिलाड़ी!

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो