whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारबाडोस से कब लौटेगी World Cup विजेता टीम इंडिया? कहां निकलेगा विक्ट्री मार्च, देखें पूरी अपडेट

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चमचमाती हुई ट्रॉफी लेकर भारत लौट रही है। भारतीय टीम कल सुबह 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी इसके बाद दोपहर में मुंबई में टीम के खिलाड़ी खुली बस में सवार होकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
02:49 PM Jul 03, 2024 IST | mashahid abbas
बारबाडोस से कब लौटेगी world cup विजेता टीम इंडिया  कहां निकलेगा विक्ट्री मार्च  देखें पूरी अपडेट
Team India

T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद खराब मौसम की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई भारतीय टीम कब आएगी? ये सवाल भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में लगातार उठ रहा है। अब इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय टीम के फैंस बेसब्री से जिस लम्हे का इंतजार कर रहे थे वो लम्हा अब जल्द ही करीब आने वाला है। भारतीय टीम भारतीय समयानुसार आज देर शाम बारबाडोस से उड़ान भरेगी और कल सुबह 6 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। यहां से सभी खिलाड़ी सीधा नई दिल्ली स्थित होटल में आराम करने जाएंगे। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल क्या होगा।

Advertisement

सुबह 6 बजे तक आने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम बारबाडोस से आज देर शाम उड़ान भरेगी। जिसके बाद नई दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम सुबह 6 बजे तक पहुंच सकती है। यहां बीसीसीआई के अधिकारी टीम का स्वागत करेंगे। इसके बाद टीम के सदस्य व कोच एवं सपोर्ट्ंग स्टॉफ सीधा नई दिल्ली में स्थित एक होटल में आराम करने के लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बारबाडोस में तूफान ने मचाई तबाही, रोहित शर्मा की पत्नी ने साझा की दर्दनाक तस्वीर 

Advertisement

सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम व कोचिंग स्टाफ के सदस्य होटल में आराम करने के बाद सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे और सभी का अभिनंदन कर उन्हें जीत की बधाई देंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली व रवींद्र जडेजा को सम्मानित कर सकते हैं।

Advertisement

फिर मुंबई रवाना होगी टीम

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद भारतीय टीम नई दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में भारतीय टीम विक्ट्री मार्च निकालेगी। खुली बस में ट्रॉफी के साथ सवार चैंपियन खिलाड़ी व कोचिंग स्टॉफ नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएंगे। इस दौरान जगह जगह उनपर फूलों की बारिश होगी और स्वागत किया जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हैट्रिक विकेट लेकर पलटा मैच, वर्ल्ड कप में एक विकेट को तरसा था गेंदबाज

स्पेशल चॉर्टर से लौट रही है टीम

भारतीय टीम बारबाडोस से एयर इंडिया क्रिकेट-24 विश्व चैंपियन नाम के स्पेशल चॉर्टर प्लेन से वापस लौट रही है। बारबाडोस का मौसम खराब होने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस स्पेशल चार्टर का इंतजाम किया है।

पत्रकार भी टीम के साथ

भारतीय टीम के साथ भारतीय मीडिया भी बारबाडोस में तूफान के कारण फंस गई थी। कई पत्रकारों की टिकट रद हो गई और उन्हें बुकिंग नहीं मिल रही थी। बीसीसीआई सचिव ने इन 22 भारतीय पत्रकारों को भी इस चॉर्टर प्लेन में साथ लिया है। अब ये सब इस स्पेशल विमान से भारत लौट रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो