T20 WC 2024: 'जडेजा को नहीं होना चाहिए टीम का हिस्सा..' पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
T20 WC 2024 Tom Moody Reaction Ravindra Jadeja: आईसीसी टी20 विश्व कप इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज हो रहा है। 2 जून से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम की दोनों देश मिलकर मेजबानी कर रहे है। सभी देश टी20 विश्व के लिए अपनी बेस्ट टीम का ऐलान करने वाले हैं। अभी न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। वहीं अभी तक टी20 विश्व के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर पूर्व दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है।
जडेजा को नहीं होना चाहिए टीम का हिस्सा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता है कि जडेजा को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए। एक स्पिनर के तौर पर वो काफी बेहतर है, लेकिन टीम में सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए जडेजा बिल्कुल भी एक बढ़िया विकल्प नहीं है। जडेजा का स्ट्राइक रेट बेहद खराब है और सातवें नंबर पर आपको एक बेहतर बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो टीम के लिए रन बनाए।
Tom Moody Said “I don’t think Jadeja is good enough to bat seven in a World Cup side. He’s proven that with his strike rate. You need an impact-type player batting at seven”
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 29, 2024
पठान ने भी किया मूडी का समर्थन
तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मूडी का समर्थन करते हुए कहा कि टी 20 विश्व कप के लिए हमारा टॉप और मिडिल ऑर्डर तो ठीक है, लेकिन अगर टीम रवींद्र जडेजा को सातवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर देखे तो टीम इंडिया को एक अच्छे फिनिशर की जरूरत है लेकिन जडेजा के इस साल के आकड़े उस हिसाब से बिल्कुल नहीं है। साथ ही जडेजा का स्ट्राइक रेट भी काफी चिंता का विषय है।
जडेजा का खराब फार्म बरकरार
टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त खराब फार्म के जूझ रहे हैं। चेन्नई की तरफ से खेलने वाले जडेजा का इस बार का आईपीएल प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जडेजा गेंद से थोड़ा कमाल रहे है, लेकिन इस सीजन में उनका बल्ला आग नहीं उगल रहा है। जडेजा ने 9 मैचों में मात्र 253 रन बनाए है। उनको विकेट भी सिर्फ 5 विकेट मिले है।
ये भी पढ़ें:- LSG vs MI: मैच से पहले लखनऊ के लिए बड़ी खुशखबरी, मैदान पर लौटा खतरनाक खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: क्या स्टार खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी? शानदार प्रदर्शन के बाद हो सकता है टीम इंडिया से इग्नोर
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले चर्चा में आए पूर्व दिग्गज, BCCI के सेलेक्शन प्रक्रिया को बताया गलत