whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'उसमें मुंबई का कल्चर है', बहन निधि ने बताया किस तरह बाकी से अलग हैं सौरभ नेत्रवलकर

Saurabh Netravalkar News: T20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से सौरभ नेत्रवलकर ने सभी का ध्यान खींचा है। इसी बीच उनकी बहन निधि ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किये हैं।
10:21 PM Jun 14, 2024 IST | News24 हिंदी
 उसमें मुंबई का कल्चर है   बहन निधि ने बताया किस तरह बाकी से अलग हैं सौरभ नेत्रवलकर

Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप में USA के भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने सभी को प्रभावित किया है। भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट किया था। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी।

सौरभ नेत्रवलकर इस समय टेक कंपनी ओरेकल में काम कर रहे हैं। इसी बीच उनकी बहन निधि नेत्रवलकर ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे सौरभ क्रिकेट और अपने ऑफिस वर्क के बीच बैलेंस बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ को अपना काम बहुत पसंद है और वो मैच के बाद होटल से ऑफिस का काम करता है।

'हमेशा साथ लैपटॉप रखता है'

सौरभ को लेकर बात करते हुए उनकी बहन ने कहा, "वो बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसे लोग हैं जिन्होंने उसके पूरे करियर में उसका समर्थन किया है। उसे पता है कि अगर वो क्रिकेट नहीं खेल रहा है तो उसे अपने काम में 100 प्रतिशत देना होगा। इसी वजह से वो जब भी कहीं जाता है तो वो लैपटॉप लेकर जाता है। उसे कहीं से भी काम करने की परमिशन है।

'उसमें है मुंबई का कल्चर'

उन्होंने आगे कहा, 'वो जब भी भारत आता हैं तो लैपटॉप लेकर आता है और ऑफिस का काम कर रहा होता है। मैच खत्म होने के बाद भी वो होटल से काम कर रहा होता है। उन्होंने आगे कहा, 'उसके अंदर वो मुंबई का कल्चर है, जो उसे आगे बढ़ने के लिए मजबूर करता है। आप ये चीज एक मुंबई के इंसान से अलग नहीं कर कर सकते हैं। ये चीज उसमें हमेशा से ही थी।

ये भी पढ़ें: USA vs IRE: पाकिस्तान के खिलाफ कुदरत का निजाम, एक झटके में 3 टीमों का काम तमाम 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: Who…कहने के बाद शाकिब अल हसन ने वीरेंद्र सहवाग पर और क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है बांग्लादेश, बन रहा ये समीकरण 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आज का मैच तय करेगा पाकिस्तान की तकदीर, USA इतिहास रचने को तैयार

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो