भारत-पाक जिस स्टेडियम में भिड़े उसपर चलेगा बुल्डोजर, इसलिए रखा जाएगा याद
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे हैं। अमेरिका पहली बार किसी भी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। अमेरिकी प्रशासन ने वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए न्यूयॉर्क शहर के एक पार्क को मॉड्यूलर स्टेडियम के तौर पर तैयार किया था। इस स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान समेत कुल आठ मैच खेले गए थे। 248 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया ये स्टेडियम अब अमेरिकी प्रशासन धवस्त करने जा रहा है। इसी स्टेडियम में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का एक बहुत बड़ा उलटफेर भी किया था। ये स्टेडियम अब इतिहास के पन्नों में सिमटने जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं ये स्टेडियम गेंदबाजों के लिए क्यों याद रखा जाएगा।
The #T20WorldCup 2024 fever is gripping New York 😍
The Nassau County International Cricket Stadium celebrates its one-month construction milestone 🏟️
Details ➡ https://t.co/ldyYDpSA5C pic.twitter.com/SSQxrPIX0o
— ICC (@ICC) March 5, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
पहले ही मैच में धाराशाई हो गई पूर्व चैंपियन
न्यूयॉर्क के इस नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच 3 जून को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर 77 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका ने 77 रन का स्कोर 19.1 ओवर में पहुंचाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने भी इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने के लिए 16.2 ओवर की गेंद खेली। टी20 क्रिकेट की पूर्व चैंपियन श्रीलंका के बल्लेबाज इस मैदान पर पूरी तरह से फेल नजर आए। टीम के 3 बल्लेबाज ही 10 रन से अधिक का स्कोर बना पाए। साउथ अफ्रीकी टीम ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर लमें ही 58 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज को छोड़कर बाकी सभी की स्ट्राइक रेट इस मैदान पर 100 से नीचे की रही।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की जीत से बदली प्वाइंट्स टेबल, क्या न्यूजीलैंड हो गई बाहर?
भारतीय टीम के बल्लेबाज भी जूझे
नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम भी संघर्ष करती हुई नजर आई। भारतीय टीम ने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं। पहला मैच भारत ने आयरलैंड की टीम से खेला। इस मैच में भारतीय गेंदबाज हावी रहे। 5 जून को खेले गए इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले खेलते हुए 96 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैदान पर महज 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने यहां अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की और महज 119 रन के स्कोर पर ही पूरी टीम ढेर हो गई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी भी धाराशाई हो गई। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में महज 113 रन ही बना सकी। न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम का आखिरी मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया। इस मैच में भी लो स्कोरिंग मैच हुआ। इसमें अमेरिकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम को इस छोटे से लक्ष्य को पाने में 18.2 ओवर तक का इंतजार करना पड़ा।
Heaven for the bowlers
Hell for the batters
Thanks for your service Nassau County International Cricket Stadium#T20WC24 pic.twitter.com/Gwglk1kzHv— Yash Srikant (@YashSrikant) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
इस टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर कनाडा के नाम दर्ज हुआ। कनाडाई टीम ने आयरलैंड के खिलाफ इस स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर बनाया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी थी।
And so the dismantling begins at Eisenhower Park. Adios Nassau County International Cricket Stadium. #t20wordcup #Nzvswin #Nassau pic.twitter.com/YvBP9AER55
— Navaneet yadav (@Navaneet6yadav) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: सौरभ नेत्रवलकर ने रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आठों मैच में कैसा रहा स्कोर -
पहला मैच:
श्रीलंका - 19.3 ओवर में 77/10
साउथ अफ्रीका - 16.2 ओवर में 80/4
दूसरा मैच:
आयरलैंड - 16 ओवर में 96/10
भारत - 12.2 ओवर में 97/2
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: सौरभ नेत्रवलकर ने रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
तीसरा मैच:
कनाडा - 20 ओवर में 137/7
आयरलैंड - 20 ओवर में 125/7
चौथा मैच:
नीदरलैंड - 20 ओवर में 103/9
साउथ अफ्रीका - 18.5 ओवर में 106/6
पांचवा मैच:
भारत - 19 ओवर में 119/10
पाकिस्तान - 20 ओवर में 113/7
ये भी पढ़ें:- WC में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली, रोहित का रिएक्शन बयां कर रहा बहुत कुछ
छठवां मैच:
साउथ अफ्रीका - 20 ओवर में 113/6
बांग्लादेश - 20 ओवर में 109/7
सातवां मैच:
कनाडा -29 ओवर में 106/7
पाकिस्तान - 17.3 ओवर में 107/3
आठवां मैच:
यूएसए - 20 ओवर में 110/8
भारत - 18.2 ओवर में 111/3
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: भारत को मुफ्त में क्यों मिले थे 5 रन? यूएसए को इस नियम ने फंसाया