USA vs PAK: आजम खान की फैन से हुई लड़ाई, बुरी तरह भड़क गया बल्लेबाज
Azam Khan USA vs PAK: पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान इन दिनों अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस के चलते आलोचना का सामना कर रहे हैं। स्टेडियम में फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। गुरुवार को यूएसए के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में आजम खान गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें नास्तुष केन्जीगे ने 13वें ओवर में आउट किया। इसके बाद जब आजम खान पवेलियन की ओर लौटने लगे तो रास्ते में उनकी फैन से लड़ाई हो गई।
फैंस ने कहा- मोटा हाथी...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों के साथ कहा जा रहा है कि फैन ने आजम खान से बदतमीजी की। फैंस का कहना है कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने उनके मैदान पर आते ही 'मोटा हाथी' कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया था। इसके बाद जब वे आउट होकर मैदान से लौटे तो एक फैन ने भी उन्हें कुछ कहा। जिसके बाद वह उससे उलझ गए।
हालांकि फैन ने उनसे क्या कहा, ये साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसने आजम की फिटनेस को लेकर कमेंट किया। इसके बाद वे बुरी तरह भड़क गए। तस्वीरों में आजम खान को गुस्से में देखा जा सकता है। इसी के साथ कई फैन आजम खान का पोस्टर लेकर टेक्सास के ग्रेंड प्रेयरी स्टेडियम भी पहुंचे। जहां उन्होंने पोस्टर लहराते हुए आजम खान को संदेश देकर कहा- खाना बंद करो...
बाबर आजम ने भी उड़ाया था मजाक
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह आजम खान को गेंडा कहकर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे थे। बताया जाता है कि आजम इससे काफी नाराज हुए और प्रैक्टिस छोड़कर चले गए।
संघर्ष करती नजर आई पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में संघर्ष करती नजर आई। महज 4.4 ओवर में उसके 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने शादाब खान के साथ मिलकर पारी को संभाला। शादाब ने 40 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के तुरंत बाद आजम खान भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद खुद बाबर आजम 44 और इफ्तिखार अहमद 18 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: T20 WC Ind vs Pak: रोहित के साथ कोहली नहीं ये बल्लेबाज करे ओपनिंग, इरफान पठान का चौंकाने वाला बयान
ये भी पढ़ें: बाबर आजम का हाहाकार…T20i में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट-रोहित को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के विरोध पर आईसीसी ने लिया एक्शन
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कुलदीप यादव की एंट्री हुई तो इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता, रोहित की बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की आंधी में उड़ा ओमान, अंकतालिका ने इंग्लैंड की बढ़ा दी टेंशन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मैच में पानी पिलाता दिखा विश्व कप विजेता कप्तान, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन वायरल