ये भी पढ़ें: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने किया सुसाइड, चौथी मंजिल से लगाई छलांग
T20 WC 2024: वेस्ट इंडीज के सामने फंस गया पेच, सामने आया सेमीफाइनल का समीकरण
T20 World Cup 2024: वेस्ट इंडीज की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 चरण में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। विंडीज की टीम ग्रुप-2 में शामिल है। जिसमें इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका और यूएसए जैसी टीमें हैं। इस हार के बाद विंडीज ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में शून्य अंक और -1.343 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे यानी चौथे स्थान पर आ गई है। अब वेस्ट इंडीज का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। हालांकि उसके पास अभी भी मौका है। आइए जानते हैं कि विंडीज की टीम कैसे क्वालीफाई कर सकती है।
वेस्ट इंडीज इस तरह कर सकती है क्वालीफाई
सुपर-8 में वेस्ट इंडीज के दो मुकाबले बचे हैं। ये मैच यूएसए और साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाएंगे। वेस्ट इंडीज 22 जून को यूएसए और 24 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। विंडीज को अगर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना है तो उसे अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। तब जाकर उसके पास 4 पॉइंट और बेहतर नेट रन रेट हो सकती है। इस तरह वह पहले या दूसरे स्थान तक जा सकती है।
Group 2:
Super 8 points table.#ENGvWI pic.twitter.com/KIohu0G2Qf— CRIC95 (@ImooJadeed) June 20, 2024
साउथ अफ्रीका के हारने की दुआ
विंडीज को ये भी उम्मीद करनी होगी कि 2 अंक और +0.900 का नेट रन रेट हासिल कर चुकी साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला हार जाए। इससे उसका खतरा कम हो जाएगा। साथ ही विंडीज को यूएसए के दो मुकाबले हारने की भी उम्मीद करनी होगी। अगर वेस्ट इंडीज के साथ साउथ अफ्रीका 4 अंक हासिल कर लेती है तो मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा। अगर इंग्लैंड भी अपने दो मुकाबले हार जाए तब भी वेस्ट इंडीज का काम बन सकता है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान
WHAT. A. WIN!
Jonny and Salty guide us home in style 🔥#EnglandCricket | #ENGvWI pic.twitter.com/Rikeqn3Dao
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2024
पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड टॉप पर
आपको बता दें कि ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम 2 पॉइंट और +1.343 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड के अगले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और यूएसए के खिलाफ हैं। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND VS AFG: विराट-रोहित के बीच छिड़ी नंबर 1 बनने की जंग! कौन पहले तोड़ेगा ये बड़ा रिकॉर्ड