whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 World Cup 2024: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-अफगानिस्तान मैच, तो इस तरह से निकलेगा रिजल्ट

IND vs AFG: इस बार टी 20 वर्ल्ड कप में कई मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि अगर भारत और अफगानिस्तान के मैच बीच मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो किस तरह से रिजल्ट निकाला जाएगा।
05:46 PM Jun 18, 2024 IST | News24 हिंदी
t20 world cup 2024  अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत अफगानिस्तान मैच  तो इस तरह से निकलेगा रिजल्ट

IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का शेड्यूल आ गया है। टीम इंडिया को ग्रुप 1 में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश हैं। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ये मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान होगा। मौसम विभाग के अनुसार, ब्रिजटाउन में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बदाल छाए रहेंगे। इसके अलावा शुक्रवार को भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं कई अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो क्या होगा:

Advertisement

जानें क्या है सुपर 8 का समीकरण

इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा दिया गया था। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों को सुपर 8 में जगह बनाई है। सुपर 8 में पहुंची आठ टीमों को दो-दो ग्रुप में बांट दिया गया है। हर टीम को अपने ग्रुप में तीन-तीन मैच खेलने हैं। दोनों ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। ऐसे में सभी टीमें अपने ग्रुप में टॉप 2 में ही रहना चाहती हैं।

Advertisement

जानें क्या होगा बारिश के बाद का परिणाम

Advertisement

20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मैच होना है। अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो जाता है तो नियम के अनुसार दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। अंक बांटने से दोनों को फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है। उदहारण के लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया थ। इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड के लिए सुपर 8 में जगह बनाना मुश्किल हो गया था।

टीम इंडिया कर सकती है बड़े बदलाव

अगर भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच को लेकर बात करे तो टीम इंडिया इस मैच में प्लेइंग XI में कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है। वेस्टइंडीज की पिचों पर हमेशा से ही रिस्ट स्पिनर्स को मदद मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट द‍िए 36 रन, न‍िकोलस पूरन ने दोहरा द‍िया युवराज वाला कारनामा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो