होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

T20 WC 2024: गुजरात में जन्मा, पाकिस्तान को हराया...कौन हैं USA के कप्तान मोनांक पटेल? जिन्होंने दुनिया को चौंकाया

Who is USA Captain Monank Patel: यूएसए टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए 50 रन की शानदार पारी खेली। यूएसए ने ये मुकाबला सुपर ओवर में जीता।
11:10 AM Jun 07, 2024 IST | Pushpendra Sharma
PAK vs USA Who is Monank Patel
Advertisement

Who is USA Captain Monank Patel: यूएसए और पाकिस्तान के बीच खेला गया टी 20 विश्व कप का मुकाबला बरसों तक याद रखा जाएगा। नस नस में रोमांच भर देने वाले इस मुकाबले में यूएसए ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराया। यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने इस मैच में चेज करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। मोनांक ने 38 गेंदों में 7 चौके— एक छक्का ठोक 50 रन जड़े। पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास बॉलर्स को मोनांक ने 14वें ओवर तक खूब छकाया। उनकी शानदार पारी की बदौलत यूएसए को अच्छी साझेदारी करने का मौका मिला। जिससे मैच सुपर ओवर तक गया और यूएसए ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया। आइए जानते हैं कि गुजरात में जन्मा ये खिलाड़ी आखिर कौन है, जिसने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

Advertisement

गुजरात के लिए खेल चुके हैं अंडर-19

मोनांक पटेल का जन्म गुजरात के आनंद में हुआ था। उनकी उम्र अभी 31 साल है। वह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। गुजरात के लिए अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट खेलने के बाद मोनांक अमेरिका चले गए थे। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में क्रिकेट खेलना शुरू किया, जहां उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखाया। मोनांक को अगस्त 2018 में 2018-19 आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए यूएसए की टीम में शामिल किया गया। जहां उन्होंने 6 मैचों में 208 रन जड़े। वह टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर बने।

बने शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज

इसके बाद मोनांक के कदम पीछे नहीं हटे। वह अपने करियर में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते गए। लिस्ट ए क्रिकेट में भी वह शानदार प्रदर्शन करते रहे। 22 अक्टूबर 2018 को जमैका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोनांक ने सेंचुरी ठोक इतिहास रचा। वह ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर बन गए। संयुक्त परिसर और कॉलेजों के खिलाफ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। फरवरी 2019 में यूएई के खिलाफ उन्हें यूएसए की टी 20 टीम में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने 27 अप्रैल 2019 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। यूएसए के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोनांक को इसका इनाम मिला और वह बाद में टीम के कप्तान चुने गए।

Advertisement

बांग्लादेश को हराकर रचा था इतिहास

यूएसए के लिए 47 वनडे और 27 टी 20 खेलने वाले मोनांक इससे पहले भी कई कारनामे कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज कर बड़े उलटफेर के संकेत दे दिए थे। अब यूएसए की टीम उनके नेतृत्व में विश्व कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन कर रही है। टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। यूएसए के पास दो मैचों में से दो में जीत के बाद 4 पॉइंट और 0.626 की नेट रन रेट है। यूएसए का भारत से मुकाबला 12 जून को होगा। जहां दोनों टीमों का प्रदर्शन देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें: USA vs PAK: आउट या नॉट आउट? सुपर ओवर में कैच पर मचा बवाल 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बोले- PAK कभी जीत डिजर्व नहीं करता था 

ये भी पढ़ें: PAK का सबसे बड़ा हीरो ही बना असली विलेन, पाकिस्तान को हराने में कोई कमी नहीं छोड़ी 

ये भी पढ़ें:- एक हार ने बदल दिया सारा खेल, PAK का WC से बाहर होना लगभग तय? समझें समीकरण 

ये भी पढ़ें:- नासाऊ काउंटी पिच पर ICC का आया जवाब, कई दिनों से हो रहा था विवाद 

ये भी पढ़ें: USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर किया बड़ा उलटफेर, ये 5 खिलाड़ी रहे PAK के गुनहगार

Open in App
Advertisement
Tags :
Monank PatelPAK vs USAT20 World Cup 2024USA vs PAK
Advertisement
Advertisement