WI vs AFG: एक ओवर में नहीं लगे 6 छक्के, फिर निकोलस पूरन ने कैसे बना दिए 36 रन; देखें Video
T20 World Cup 2024 WI vs AFG: सुपर-8 से पहले वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के ऊपर रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए तूफानी पारी खेली। पूरन ने अफगानिस्तान के मजबूत गेंदबाजी क्रम को धराशाही कर दिया। पूरन ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात की। वेस्टइंडीज की जीत में पूरन ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। इस मैच में पूरन ने एक ही ओवर में 36 रन कूटे।
पूरन ने एक ही ओवर में कूटे 36 रन
इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ तो पूरन अलग ही मूड़ बनाकर आए थे। अफगानिस्तान की तरफ से पारी का चौथा ओवर अजमतुल्लाह उमरजई करने आए थे। इस एक ओवर में पूरन ने 36 रन कूटे। इस ओवर में पूरन ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए थे।
View this post on Instagram
इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने वाइड और बाई के रन भी खर्च किए थे। इस ओवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पूरन ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 6 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
Nicholas Pooran's magnificent 98 helped West Indies top the group and earned him the @aramco POTM 🏅#T20WorldCup pic.twitter.com/GrOwidL2Ab
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 18, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी
TAKE A BOW, NICHOLAS POORAN..!!!!
He got heartbreak as he run out on 98 runs but nevertheless he played a phenomenal innings. He smashed 98(53) against Afghanistan in T20 World Cup - What a player. ⭐️ pic.twitter.com/bv7NMVv1ko
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 18, 2024
114 पर ढेर हो गई थी अफगानिस्तान
इस मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के सामने मैच जीतने के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर ही ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ओबेड मैककॉय ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा गुडाकेश मोती और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट दिए 36 रन, निकोलस पूरन ने दोहरा दिया युवराज वाला कारनामा
ये भी पढ़ें:- NZ vs PNG: लॉकी फर्ग्यूसन ने मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज