whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 जुलाई को फिर होगी भारत-पाकिस्तान में टक्कर, ये दिग्गज खिलाड़ी चटाएंगे धूल

T20 World Cup 2024 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का मुकाबला 6 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप का भरपूर मजा मिलेगा। इस चैंपियनशिप में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच खेला जाएगा।
11:30 AM Jul 03, 2024 IST | mashahid abbas
6 जुलाई को फिर होगी भारत पाकिस्तान में टक्कर  ये दिग्गज खिलाड़ी चटाएंगे धूल
IND vs PAK

World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आज से आगाज होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में क्रिकेट प्रशंसकों को भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। युवराज, हरभजन, रैना और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी, यूनिस खान जैसे खिलाड़ियों को चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज की बैटिंग देखने को मिलेगी। 3 जुलाई से 13 जुलाई तक होने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताते हैं।

Advertisement

वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला संस्करण

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला संस्करण 3 से 13 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच बर्मिंघम और नॉर्थम्पटन में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम शामिल हैं। प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। उसके बाद शीर्ष की 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। जिसके बाद 13 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: खुल गया बारबाडोस का एयरपोर्ट, जानें कब तक भारत लौटेंगे चैंपियंस

Advertisement

कहां देख सकेंगे मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स2024 का भारत में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स् नेटवर्क्स और डिज्नी हॉटस्टार पर होगा। इसके अलावा फैनकोड मोबाइल ऐप पर भी मैच लाइव देखा जा सकेगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे और रात 10:30 बजे खेले जाएंगे।

किस टीम में कौन से खिलाड़ी

टीम खिलाड़ी 
भारत युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अनुरीत सिंह और पवन नेगी
ऑस्ट्रेलियाब्रेट ली, टिम पेन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, बेन डंक, डर्क नैनेस, डैन क्रिश्चियन, बेन लाफलिन, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग, ब्रैड हैडिन, कैलम फर्ग्यूसन, पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी और नाथन कूल्टर नाइल
साउथ अफ्रीकाजैक्स कैलिस, इमरान ताहिर, हर्शल गिब्स, मखाया एंटिनी, डेल स्टेन, एश्वेल प्रिंस, नील मैकेंजी, रयान मैकलॉरेन , जस्टिन ओनटोंग, रोरी क्लाइंडफ्लेट, जेपी डुमिनी, रिचर्ड लेवी, डेन विलास, वेर्नोन फिलेंडर और चार्ल लैंगवेल्ट
वेस्टइंडीजक्रिस गेल, डेरेन सैमी, सैमुअल बद्री, टीनो बेस्ट, रयाद रयान एमरिट, जेसन मोहम्मद, नवीन स्टीवर्ट, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, कर्क एडवर्ड्स और जोनाथन कार्टर
पाकिस्तानशरजील खान, उमर अकमल, यूनिस खान, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, शाहिद आफरीदी, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, अब्दुल रहमान, आमिर यामीन, तौफीक उमर, शोएब मकसूद, यासिर अराफात और तनवीर अहमद
इंग्लैंडकेविन पीटरसन, रवि बोपारा, इयान बेल, समित पटेल, ओवैस शाह, मस्टर्ड फिलिप, साजिद महमूद, क्रिस स्कोफील्ड, अजमल शहजाद, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, स्टुअर्ट मीकर, केविन ओ ब्रायन, डेरेन मैडी

भारत के कब होंगे मैच 

तारीख विपक्षी टीम 
3 जुलाईइंग्लैंड
6 जुलाईपाकिस्तान
8 जुलाईऑस्ट्रेलिया
10 जुलाईसाउथ अफ्रीका

क्या है टूर्नामेंट का शेड्यूल

तारीख मैच 
3 जुलाईइंग्लैंड बनाम भारत
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
4 जुलाईसाउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
5 जुलाईऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम वेस्टइंडीज
6 जुलाईइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम पाकिस्तान
7 जुलाईसाउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
8 जुलाईभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
9 जुलाईवेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
10 जुलाईवेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
12 जुलाईपहला सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल
13 जुलाईफाइनल 

ये भी पढ़ें: बारबाडोस में तूफान ने मचाई तबाही, रोहित शर्मा की पत्नी ने साझा की दर्दनाक तस्वीर 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हैट्रिक विकेट लेकर पलटा मैच, वर्ल्ड कप में एक विकेट को तरसा था गेंदबाज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो