साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैच की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। टीम इंडिया में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो इंडिया A का हिस्सा रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया गया है तो वहीं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार विशक और यश दयाल को जगह दी गई है। टीम में हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है।
नितीश कुमार रेड्डी हिस्सा नहीं
इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वह बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल थे। उन्हें इसके बजाय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली है। उनके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में मौका मिला है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह
क्या है शेड्यूल?
अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज नवंबर में साउथ अफ्रीका के अलग-अलग वेन्यू पर खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने वाला है। दूसरा मुकाबला 10 नवंबर, तीसरा 13 नवंबर और चौथा मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। यहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैच खेलेगी।
INDIA SQUAD FOR SOUTH AFRICA T20Is:
Suryakumar (C), Abhishek, Samson (WK), Rinku, Tilak , Jitesh (WK), Hardik, Axar, Ramandeep, Varun, Bishnoi, Arshdeep, Vijaykumar Vyshak, Avesh, Yash Dayal. pic.twitter.com/gdajWtn9UH
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2024
अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’