न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
IND vs NZ: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर अब टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी को इस सीरीज में जगह मिल सकती है, लेकिन उन्हें भी मौका नहीं मिला है
बुमराह को बनाया गया उपकप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, यश दयाल को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
🚨NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank Test series against New Zealand announced.
Details 🔽 #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, हार के साथ ही टूट जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सपना
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल की अचानक टेस्ट क्रिकेट में हुई वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
दिन | मैच | जगह | समय |
16- 20 अक्टूबर 2024 | भारत बनाम न्यूजीलैंड | बेंगलुरु | सुबह 9.30 |
24- 28 अक्टूबर 2024 | भारत बनाम न्यूजीलैंड | पुणे | सुबह 9.30 |
1-5 नवंबर 2024 | भारत बनाम न्यू्जीलैंड | वानखेड़े | सुबह 9.30 |