IND vs AUS: सिडनी में जीत को तरसती रही है टीम इंडिया, पांचवें टेस्ट से पहले डरा रहा भयानक रिकॉर्ड
Team India Sydney Record: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया अब 1-2 से पिछड़ रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम की साख दांव पर है। बॉर्डर-गावस्कर की ट्रॉफी को अपने पास रखने के लिए रोहित एंड कंपनी को हर हाल में सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस को देखते हुए भी यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए बुरी खबर यह है कि सिडनी का मैदान टीम को बिल्कुल भी रास नहीं आता है। इस ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया जीत के लिए तरसती रही है।
सिडनी में जीत को तरसती है टीम इंडिया
भारतीय टीम का रिकॉर्ड सिडनी में कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर अब तक कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है। वहीं, 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। सात मैचों का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ है। भारतीय टीम को इस मैदान पर आखिरी जीत साल 1978 में मिली थी। इसके बाद से टीम इंडिया को 46 साल बीत चुके हैं, लेकिन इस ग्राउंड पर जीत नसीब नहीं हुई है। हालांकि, पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने सिडनी में हनुमा विहारी और अश्विन की जोड़ी के दम पर टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था, जिसका जिक्र आज भी किया जाता है।
TEAM INDIA REACHED SYDNEY FOR THE FINAL TEST. [RevSportz]
- A vital match to retain the BGT & to keep the chances for WTC final. 🇮🇳 pic.twitter.com/t5WHWHnPSY
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
मेलबर्न में मिली शर्मनाक हार
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों का प्रदर्शन दोनों ही पारियों में बेहद शर्मनाक रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वहीं, ऋषभ पंत दोनों ही पारियों में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। पंत को खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से जमकर आलोचना झेलनी पड़ी। भारतीय टीम दूसरी पारी में एक समय पर 121 रन के स्कोर पर सिर्फ 3 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी। हालांकि, इसके बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया और पूरी टीम 155 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम ने अपने सात विकेट महज 34 जोड़कर गंवाए।