ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका की बल्ले-बल्ले
ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है, जहां वो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है। टीम को यह नुकसान पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार की वजह से हुआ है। घरेलू मैदान पर खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सफाया करने के बाद टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम अब नंबर दो पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal संग दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? धनश्री के साथ रिश्ते में अनबन की खबरें
कंगारू टीम टॉप पर
2019-21 और 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया के इस समय 109 रेटिंग पॉइंट्स हैं। पिछली बार डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम करने वाली कंगारू टीम 126 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है। टीम का डब्ल्यूटीसी 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना तय है और उसके 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं। तीन सीजन में पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे भारत ने नवंबर 2024 में ऑप्टस स्टेडियम में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम पर 295 रनों की बड़ी जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की थी। लेकिन रोहित शर्मा की टीम इसके बाद सीरीज में पिछड़ गई, जहां उसे अगले चार मैचों में से तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में इन 15 प्लेयर्स का सिलेक्शन लगभग तय, सैमसन का कटेगा पत्ता! अय्यर की होगी वापसी
कंगारू टीम की शानदार वापसी
जून 2023 में ओवल में खेले गए WTC 2023 के फाइनल में भारत को 209 रनों से हराने वाली कंगारू टीम ने पर्थ में हारने के बाद एडिलेड में खेले गए अगले टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके जोरदार वापसी की। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। टीम ने इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में क्रमशः 184 रनों और 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए दस साल बाद इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत पर 10 सालों में पहली टेस्ट सीरीज जीत ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन टेस्ट रैंकिंग बनाए रखने में मदद की, बल्कि इससे कंगारू टीम को लगातार दूसरे सीजन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में भी मदद मिली।