whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिससे कभी खिलवाड़ कर देते थे आज उसी के आगे बेबस है टीम इंडिया, कोहली-रोहित की दुर्दशा तो पूछिए ही मत!

पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 113 रन से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने पहली बार भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के लिए बनाए गए चक्रव्यूह में टीम इंडिया खुद ही बुरी तरह से उलझकर रह गई।
08:59 PM Oct 26, 2024 IST | News24 हिंदी
जिससे कभी खिलवाड़ कर देते थे आज उसी के आगे बेबस है टीम इंडिया  कोहली रोहित की दुर्दशा तो पूछिए ही मत
Virat Kohli

IND vs NZ: टीम इंडिया को अपनी जिस ताकत पर एक समय गुमान हुआ करता था, वही आज भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। पुणे में टीम इंडिया ने जो चक्रव्यूह न्यूजीलैंड के लिए रचा था उसमें भारतीय बल्लेबाज खुद ही उलझकर रह गए। एक दौर था जब भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ तूती बोलती थी। स्पिनर्स की घूमती गेंदों के साथ इंडियन बैटर्स खिलवाड़ कर दिया करते थे। हालांकि, वही भारतीय बल्लेबाज इन दिनों स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दे रहे हैं। बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की बात तो छोड़िए यहां तो विकेट बचाने के लाले पड़ रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज स्पिनर्स की धुन पर नाच रहे हैं।

Advertisement

ताकत ही बन गई है कमजोरी

दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज एक समय स्पिनर्स को खेलने से घबराते थे। एशिया में विदेशी बल्लेबाजों की घूमती गेंदों के आगे पोल खुल जाया करती थी। उस दौर में इंडियन बैटर्स को स्पिन खेलने में उस्ताद माना जाता था। मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न जैसे स्पिन के जादूगर भारतीय बल्लेबाजों के आगे बेबस दिखाई देते थे। मगर अब समय मानो बदल सा गया है। भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिन बॉलर्स के खिलाफ अपना विकेट गंवा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 से स्पिन बॉलर्स के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बैटिंग औसत बांग्लादेश से भी खराब रहा है। स्पिन गेंदबाजों को खेलते हुए बांग्लादेश के बैटर्स का औसत 40 का रहा है। वहीं, भारतीय बैटर्स का स्पिनर्स के खिलाफ एवरेज 36.9 का रहा है। श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश का बैटिंग औसत भारत से कई गुना बढ़िया है।

कोहली-रोहित का हाल बेहाल

स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी हाल बेहाल है। साल 2021 से एशिया में खेलते हुए कोहली 22 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपना विकेट गंवा चुके हैं। स्पिनर्स के खिलाफ इस दौरान विराट का बैटिंग औसत सिर्फ 27.10 का रहा है। 22 बार टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर्स का शिकार हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी कोहली चार में तीन पारियों में स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं। पुणे टेस्ट में तो मिचेल सैंटनर ने दोनों ही इनिंग्स में कोहली को पवेलियन की राह दिखाई।

Advertisement

कप्तान साहब यानी रोहित शर्मा भी स्पिनर्स के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। पिछली 30 पारियों में रोहित 18 बार स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मेहंदी हसन मिराज ने हिटमैन को दो बार पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं, पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित को सैंटनर ने चलता किया।

Advertisement

खुद के च्रकव्यूह में फंस गई टीम इंडिया

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट के लिए स्पिन के लिए मददगार पिच तैयार की थी। हालांकि, अपना ही दांव रोहित की सेना पर उल्टा पड़ गया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तो इस चक्रव्यूह में नहीं फंसे, लेकिन इंडियन बैटर्स का हाल बेहाल हो गया। मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में सात भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया, तो दूसरी इनिंग में कीवी बॉलर ने छह इंडियन बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। भारत की टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरी थी, पर न्यूजीलैंड का एक ही स्पिनर पूरी टीम पर भारी पड़ गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो