IND vs NZ: सीरीज गंवा दी अब मुंबई में लाज बचा लो कप्तान रोहित, दांव पर 24 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs NZ 3rd Test: बेंगलुरु और फिर पुणे में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम के हाथ से सीरीज फिसल चुकी है। 12 साल बाद किसी टीम ने भारत को घर में घुसकर यूं पटखनी दी है। फैन्स से लेकर क्रिकेट के पूर्व दिग्गज तक हर कोई रोहित की सेना को जमकर लताड़ रहा है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन दोनों ही टेस्ट मैचों में बेहद निराशाजनक रहा। रोहित-कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ बल्लेबाज अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। सीरीज गंवाने के बाद अब मुंबई में टीम इंडिया के लिए साख की लड़ाई है। वहीं, न्यूजीलैंड की निगाहें 24 साल पुराने इतिहास को फिर से दोहराने पर होंगी।
दांव पर 24 साल पुराना इतिहास
शुरुआती दो मैचों को जीतकर न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। टॉम लाथम की कप्तानी में अब मुंबई में कीवी टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी। न्यूजीलैंड अगर तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही, तो वह साल 2000 के बाद भारत की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
THE HISTORICAL STREAK THE END TODAY
INDIA LOSE TEST SERIES AT HOME AFTER 12YEARS (4331) DAYSNEW ZEALAND CREATES HISTORY IN INDIAN SOIL FOR THE FIRST TIME BEAT INDIA IN INDIA
Full credit for this series defeat goes to Mr coach @GautamGambhir and captain @ImRo45 #INDvNZ pic.twitter.com/SpMXbRt4Ca
— Nirvan (@gvndsumanth1) October 26, 2024
इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। रोहित की पलटन इस सीरीज में अब तक काफी शर्मसार हो चुकी है, ऐसे में वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उनके इरादे में सफल नहीं होने देना चाहेगी।
पुणे में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन पुणे टेस्ट मैच में कमाल का रहा था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 259 रन लगाए थे, जिसके जवाब में पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 156 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी इनिंग में 255 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 359 रन का लक्ष्य रखा था। हालांकि, पहली इनिंग की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा था और पूरी टीम सिर्फ 245 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला भी थम गया। 12 साल बाद टीम इंडिया को अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।