whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रॉ रहा तीसरा टेस्ट, तो कैसे WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? समझ लीजिए नया समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। गाबा में अगर मैच का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ, तो भारतीय टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह मुश्किल हो सकती है।
05:47 PM Dec 14, 2024 IST | Shubham Mishra
ड्रॉ रहा तीसरा टेस्ट  तो कैसे wtc final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया  समझ लीजिए नया समीकरण
Indian cricket Team

Team India WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश के नाम रहा। वहीं, अगले चार दिन भी इस टेस्ट मैच पर मौसम की जबरदस्त मार पड़ने वाली है। एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह वैसे ही मुश्किल हो चली है, अब अगर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा तो रोहित की सेना को खिताबी मुकाबला खेलने के लिए किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं कि ब्रिस्बेन टेस्ट का अंत अगर ड्रॉ पर हुआ, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा।

Advertisement

ड्रॉ रहा मैच तो कैसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। टेस्ट के आखिरी तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना है। अब अगर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहता है, तो टीम इंडिया को बचे हुए दो टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। लगातार दो जीत भारतीय टीम को डायरेक्ट डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट दिला देगी, जहां खिताबी मुकाबले में टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

Advertisement

वहीं, अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहती है, तो रोहित की सेना को श्रीलंका का साथ चाहिए होगा। सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया को यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को कम से कम एक मैच में हरा दे। कहना का मतलब यह है कि श्रीलंका की जीत से भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बिगड़ जाएगा समीकरण

तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अगर बचे हुए दो मैचों में से एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा, तो टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान टीम का साथ चाहिए होगा। भारत को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंद डाले। इसके साथ ही श्रीलंका भी ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे। यानी कहानी यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक और टेस्ट मैच में जीत दर्ज की, तो भारतीय टीम की राह मुश्किल हो जाएगी और टीम को किस्मत का साथ चाहिए होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो