भारत को पहली टेस्ट जीत के लिए करना पड़ा था लंबा इंतजार, देखें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का हाल
Test Cricket History First Test Win: दुनिया में पहली बार टेस्ट क्रिकेट 148 साल पहले 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में जीत मिल गई थी। वहीं हाल ही में आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। जबकि भारत को अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। चलिए आपको बताते हैं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली जीत कितने टेस्ट मैचों में मिली थी।
भारत को करना पड़ा था लंबा इंतजार
भारत में क्रिकेट काफी लंबे समय से खेला जा रहा है, लेकिन भारत को भी पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने 1951-52 में इंग्लैंड को हराकर टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत दर्ज की थी। भारत ने चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड को पारी और आठ रन से हराकर पहला टेस्ट जीता था। उस मैच में भारत की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज पॉली उमरीगर ने नाबाद 130 रन बनाए थे। जबकि पंकज रॉय ने 111 रन का अहम योगदान दिया था। जिसके दम पर भारत को टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत मिली थी। भारत की यह जीत 25 टेस्ट मैच के बाद आई थी।
India taken 25 matches to win first test! 🇮🇳 pic.twitter.com/qcQvbScRPL
— Bilal khokhar (@Bilal52924) March 1, 2024
पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में मिली जीत
पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत भारत के खिलाफ मिली थी। उस समय पाकिस्तान सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी और भारत के दौरे पर आई थी। तब पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज नजर मोहम्मद ने 124 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसके दम पर मेहमान टीम ने पहली पारी में अच्छी बढ़त बनाने में सफल रहा था। पाकिस्तान ने भारत को उसी के घर में पारी और 43 रन से शिकस्त दी थी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट में मौसम बना भारत-इंग्लैंड की परेशानी, बिगाड़ सकता है खेल
दूसरे टेस्ट में मिली थी इंग्लैंड को पहली जीत
क्रिकेट के जनक इंग्लैंड को भी पहली टेस्ट जीत के लिए इंतजार करना पड़ा था। हालांकि यह इंतजार दूसरे टेस्ट मैच में खत्म हो गया था। दरअसल 1877 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जिसमें उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी के मैदान पर 4 विकेट से पहली जीत दर्ज की थी। उस मैच में एलन हिल के चार विकेट ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दिलाई थी।
India had to played 25 matches to win the first test match....😱😱
🎥; Cricket Ireland #TATAWPL2024 #WPL2024 pic.twitter.com/Bbgt7Cv2aT
— SHAD (@Shadhashmi1998) March 1, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट में मौसम बना भारत-इंग्लैंड की परेशानी, बिगाड़ सकता है खेल
ऑस्ट्रेलिया पहले प्रयास में सफल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में ही जीत का स्वाद चख लिया था। उन्होंने 1877 में क्रिकेट इतिहास के पहले इंटरनेशनल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार्ल्स बैनरमैन ने 165 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। जिसके दम पर कंगारुओं ने इंग्लिश टीम को 45 रन से शिकस्त दी थी और इतिहास रच दिया था।
Teams whose first men's Test win came against each other:
1877 - England's 🏴 first ever Test win (v AUS)
1877 - Australia's 🇦🇺 first ever Test win (v ENG)2019 - Afghanistan's 🇦🇫 first ever Test win (v IRE)
2024 - Ireland's ☘️ first ever Test win (v AFG) pic.twitter.com/B98rZH4UfZ— Harishcricket (@BabyDoll642268) March 1, 2024
न्यूजीलैंड को करना पड़ा था लंबा इंतजार
भारत की तरह ही न्यूजीलैंड को भी पहली जीत के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। यह इंतजार भारत की पहली जीत से भी काफी लंबा था। दरअसल न्यूजीलैंड को 44 मैच के बाद 45वें मैच में पहली जीत नसीब हुई थी। उन्होंने 1956 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। कीवियों ने उस समय वेस्टइंडीज को पारी और 190 रनों से हरा दिया था।