IPLऑक्शन में खिलाड़ियों को लेकर आया बड़ा फैसला, बीसीसीआई ने बनाए नए नियम!
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों के साथ चल रही हैं। मेगा ऑक्शन को लेकर कई नए नियम बीसीसीआई ने तैयार किए हैं। अब ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडियन प्रीमियर लीग ने सूचित किया है कि मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के 2 सेट होंगे।
8-9 खिलाड़ियों की होगी मार्की लिस्ट
क्रिकबज के मुताबिक बीसीसीआई ने बताया है कि सभी सेट में 8-9 खिलाड़ियों वाली मार्की लिस्ट तैयार की जाएगी। खिलाड़ियों का 2 सेट बनाया जाएगा। इससे पहले आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में एक ही सेट था। लेकिन 2014 और 2018 ऑक्शन में खिलाड़ियों की 2 मार्की लिस्ट तैयार की गई थी। एलीट ग्रेड में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, मिशेल स्टार्क और जोस बटलर शामिल हैं।
सऊदी अरब में होगा ऑक्शन
मेगा ऑक्शन इस बार कई मायनों में खास है। इतिहास में पहली बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब में हो रहा है। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा शहर के अबादी अल जोहर एरिना में होगा। प्रत्येक मार्की खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ की श्रेणी में रखा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दो सेट के अंत तक उपलब्ध पर्स का 30 से 50 प्रतिशत खर्च हो चुका होगा।
पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसा
इस बार आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसा है। अगर इस बार फ्रेंचाइजियां अपनी टीम में 25 खिलाड़ियों को शामिल करती है तो ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110 करोड़ हैं। पंजाब ने अपने कोर खिलाड़ी सैम करन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा को रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स , दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, एलएसजी अपने नए कप्तान की तलाश में उतरेंगी। इन फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ यह बल्लेबाज