IPL 2025: पंजाब किंग्स के नए कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, 2 धुरंधर तो फ्रेंचाइजी को दिला चुके हैं खिताब
IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला तो कई खिलाड़ी रिलीज भी हुए। आगामी सीजन में पंजाब किंग्स पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। पंजाब किंग्स आगामी सीजन के लिए अपना नया कप्तान बनाएगी, क्योंकि टीम के नियामित कप्तान रहे शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनपर पंजाब आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में बड़ी बोली लगा सकती है साथ ही इन्हें कप्तानी भी सौंप सकती है। पंजाब किंग्स के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये आईपीएल ऑक्शन के लिए मौजूद हैं। इन पैसों का इस्तेमाल कर पंजाब अपने लिए एक बेहतरीन कप्तान ढूंढ सकती है।
डेविड वॉर्नर
लिस्ट में पहला नाम डेविड वॉर्नर का आता है, जिन्हें पंजाब किंग्स अपना नया कप्तान के रूप में देख सकती है। वॉर्नर ने पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। दिल्ली से पहले वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाल चुके हैं। साल 2016 में वॉर्नर ने आईपीएल फाइनल में आरसीबी को हराकर हैदराबाद को खिताब भी जिताया था। ऐसे में पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में वॉर्नर को अपने दल का हिस्सा बना सकती है। कप्तानी के अलावा वॉर्नर पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी को भी मजबूत करने में सक्षम हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स उन्हें कप्तान के रूप में देख सकती है।
𝐅𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐨𝐮𝐫 ❤️𝐬
Your passion and spirit have shaped our journey. Once a 🦁, always a 🦁
See you at the auction!#SherSquad #PunjabKings #IPLRetentions pic.twitter.com/bcIsWQYTgL— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 1, 2024
ऋषभ पंत
साल 2016 से साल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ऋषभ पंत पर भी पंजाब की निगाहें रहने वाली हैं। पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। इसके अलावा वह अपनी विकेटकीपिंग से भी खासा प्रभावित कर चुके हैं। अगर पंजाब पंत को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाती है तो उसे पंत के रूप में एक शानदार कप्तान के साथ ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज भी मिल जाएगा।
श्रेयस अय्यर
साल 2024 में श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी को भला कौन भूल सकता है। उन्होंने पिछले सीजन केकेआर के लिए बेहतरीन कप्तानी की और खिताब भी जिताया। अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने रिटेन नहीं किया। वह आगामी सीजन से पहले आईपीएल ऑक्शन में नजर आन वाले हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स अय्यर पर बड़ा दांव खेल सकती है। आईपीएल में अय्यर के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। उन्होंने केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी संभाली है। इस लिहाज से वह पंजाब के लिए भी एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे