दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए ये 3 खिलाड़ी, बदल सकते हैं RCB की किस्मत
IPL Auction 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब उनकी नजर नीलामी में एक अच्छी टीम बनाने की होगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ऐसे में DC की तरफ से रिलीज किए गए तीन खिलाड़ी RCB की किस्मत बदल सकते है। आइये जानते हैं कि इन 3 खिलाड़ियों के बारे में:
स्वास्तिक चिकारा
RCB की नजर आईपीएल नीलामी के दौरान एक विस्फोटक सलामी की जरूरत होगी। इसको लेकर RCB स्वास्तिक चिकारा को खरीद सकती है। स्वास्तिक चिकारा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। UP टी20 लीग के दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए थे। इस दौरान स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का था। वहीं, उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। वो पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगा सकते हैं। ऐसे में वो विराट के साथ मिलकर एक अच्छी सलामी जोड़ी बना सकते हैं।
कुमार कुशाग्र
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब RCB को ऐसे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है, जो आक्रामक बल्लेबाजी कर सके और अच्छी विकेटकीपिंग भी कर सके। इस कमी को कुमार कुशाग्र पूरी कर सकते हैं। वो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली ने उन्हें सिर्फ तीन ही मैच में मौका दिया था। RCB के साथ वो नेचुरल गेम से सभी को प्रभावित कर सकते हैं।
एनरिक नॉर्ट्जे
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक एनरिक नॉर्ट्जे ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2020 में नॉर्ट्जे ने 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे। इसके अलावा वो IPL करियर में 46 मैचों में वह 60 विकेट ले चुके हैं। उनका इकॉनमी नौ के अंदर है। RCB को एक डेथ बॉलर की जरूरत है। इस कमी को एनरिक नॉर्ट्जे पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा वो लगातार 145 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।