IND vs AUS: तीन वजह, जो चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ा सकते हैं टेंशन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। चौथे मैच को अपने नाम करने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी। हालांकि भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच में तीन बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
भारत के खिलाफ खुंखार गेंदबाज को मिल सकता है मौका
भारत के खिलाफ अक्सर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कॉट बोलैंड को चौथे टेस्ट मैच में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बोलैंड का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक खेले गए 3 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में भी बोलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में वह एक बार फिर भारत के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं।
मुख्य स्पिनर की खल सकती है कमी
मेलबर्न की पिच स्पिनरों के लिए मदगार मानी जाती है। अगर खेल चौथे और पांचवें दिन तक जाता है तो भारत को एक मुख्य स्पिनर की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन भारतीय स्क्वाड में एक भी मुख्य गेंदबाज नहीं है। टीम में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुदंर जैसे ऑलराउंडर हैं। लेकिन इनका शुमार मुख्य गेंदबाजों में नहीं किया जाता है।
भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म
आखिरी दो टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल से लेकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे स्टार का बल्ला नहीं चल पाया था। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के लिए इन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। अगर ये बल्लेबाज नहीं चले तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है।
All ok ready to Roar @ImRo45 🐐 #INDvsAUS pic.twitter.com/ikLXcjjXUQ
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 22, 2024
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल