20 साल के भारतीय खिलाड़ी ने सूर्या-बाबर को पछाड़ा, ICC रैंकिंग में रचा नया कीर्तिमान
Tilak Varma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बैक टू बैक दो शतक जमाए थे। अब आईसीसी रैंकिंग में उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। तिलक ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बाबर, रिजवान सभी को पछाड़ दिया है। वह नई आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं।
तिलक लंबे समय से भारतीय टीम में खेलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके उपर भरोसा जताया और उन्होंने अब आईसीसी की नई टी-20 रैंकिंग में कमाल कर दिया।
हार्दिक पांड्या बने नंबर 1
हार्दिक पांड्या ने भी अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में आईसीसी ने उन्हें भी तोहफा दिया है। हार्दिक ने आईसीसी टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। वह दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग और बॉलिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था।
Tilak Varma climbs 𝟔𝟗 spots to take the No.3 ICC T20I Ranking 🚀🥉 pic.twitter.com/ytODssZ4NT
— Sport360° (@Sport360) November 20, 2024
तिलक वर्मा ने किया कमाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 33 रन और दूसरे मैच में 20 रन बनाए, जबकि तीसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 107 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि चौथे मैच में उन्होंने 120 रन नाबाद बनाए थे। तिलक ने 4 मैच में 260 रन बनाए। उन्होंने पहली बार आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बनाई और नया कीर्तिमान रच दिया।
वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 2 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने आखिरी मैच में 18 रन बनाए थे। सीरीज में उन्होंने 2 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग में चौकाने वाला नाम
Tilak Varm'a's T20i Ranking:
19th November - 72.
20th November - 3.
THE RISE OF TILAK IN T20 CRICKET...!!! pic.twitter.com/WDOWx7dq3K
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2024